आईपीएल 2025 का खिताब आखिरकार बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स (RCB) के नाम हो गया है. सालों की उम्मीद और संघर्ष के बाद आरसीबी ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करते हुए अपने फैंस का दिल जीत लिया है. कप्तान रजत पाटीदार की बेहतरीन स्ट्रेटेजी और विराट कोहली-हेजल वुड जैसे सितारों से सजी टीम के जबरदस्त प्रदर्शन ने RCB को आईपीएल ट्रॉफी जीताने में अहम भूमिका निभाई. इस जीत ने न सिर्फ टीम की लंबे समय से चली आ रही इंतजार को खत्म किया, बल्कि क्रिकेट जगत में भी एक नया इतिहास रच दिया है.
आरसीबी की जीत के साथ ही आईपीएल 2025 के रोमांचक सीजन का समापन हो चुका है और इस बार कई खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया. इस बार की सबसे बड़ी चर्चा रही ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के विजेताओं की, जिन्होंने इस सीजन अपनी टीमों के लिए शानदार खेल दिखाया. आइए जानते हैं IPL 2025 में ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट और उनकी परफॉर्मेंस की खास बातें.
ऑरेंज कैप विजेता: साई सुदर्शनIPL 2025 का ऑरेंज कैप गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन के नाम रहा. उन्होंने पूरे सीजन में 15 पारी खेलकर 54.21 की औसत और 156.17 की स्ट्राइक रेट से कुल 759 रन बनाए. उनकी पावर हिटिंग और समय पर रन बनाने की क्षमता ने उनकी टीम को कई महत्वपूर्ण मुकाबले जिताए. साई सुदर्शन की इस उपलब्धि ने उन्हें इस सीजन के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार कर दिया है.
पर्पल कैप विजेता: प्रसिद्ध कृष्णागेंदबाजी में भी इस बारगुजरात टाइटंस के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का जलवा रहा. उन्होंने 15 मैचों में कुल 25 विकेट लिए और 19.52 की औसत से बल्लेबाजों को परेशानी में डाला. उनकी तेज गेंदबाजी और सटीक यॉर्कर ने कई बड़े बल्लेबाजों को आउट किया और उनकी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. प्रसिद्ध कृष्णा ने पर्पल कैप जीतकर अपनी गेंदबाजी प्रतिभा का लोहा मनवाया.
फाइनल के बाद दिए गए अवॉर्ड
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच अवॉर्ड- 1 लाख रुपये और ट्रॉफी- जितेश शर्माफैटेंसी किंग ऑफ द मैच अवॉर्ड- 1 लाख रुपये और ट्रॉफी- शशांक सिंहसुपर सिक्सेस ऑफ द मैच अवॉर्ड- 1 लाख रुपये और ट्रॉफी- शशांक सिंह4s ऑफ द मैच अवॉर्ड- 1 लाख रुपये और ट्रॉफी- प्रियांश आर्यग्रीन डॉट बॉल्स ऑफ द मैच अवॉर्ड- 1 लाख रुपये- क्रुणाल पांड्याप्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड- 5 लाख रुपये और ट्रॉफी- क्रुणाल पांड्याइमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन अवॉर्ड- 10 लाख रुपये और ट्रॉफी- साई सुदर्शनसुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन अवॉर्ड- 10 लाख रुपये और ट्रॉफी- वैभव सूर्यवंशीफैंटेसी किंग ऑफ द सीजन अवॉर्ड- 10 लाख रुपये और ट्रॉफी- साई सुदर्शनसुपर सिक्सेस ऑफ द मैच अवॉर्ड- 10 लाख रुपये और ट्रॉफी- निकोलस पूरन4s ऑफ द मैच सीजन अवॉर्ड- 10 लाख रुपये और ट्रॉफी- साई सुदर्शनग्रीन डॉट बॉल्स ऑफ द सीजन अवॉर्ड- 10 लाख रुपये और ट्रॉफी- मोहम्मद सिराजकैच ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये और ट्रॉफी- कामिंदु मेंडिसफेयरप्ले अवॉर्ड- चेन्नई सुपरकिंग्सपर्पल कैप अवॉर्ड (सीजन में सबसे ज्यादा विकेट)- 10 लाख रुपये और पर्पल कैप- प्रसिद्ध कृष्णाऑरेंज कैप अवॉर्ड (सीजन में सबसे ज्यादा रन)- 10 लाख रुपये और ऑरेंज कैप- साई सुदर्शनमोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- 15 लाख रुपये और ट्रॉफी- सूर्यकुमार यादवपिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड- 15 लाख रुपये और अवॉर्ड- दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन
उपविजेता- पंजाब किंग्स- 12.5 करोड़ रुपये
विजेता- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 20 करोड़ रुपये.
Bangladesh summons Indian envoy over alleged anti-election activities; India rejects charges
NEW DELHI: Bangladesh on Saturday summoned Indian High Commissioner Pranay Verma to convey its concerns over what it…

