Entertainment

Sidharth Shukla Mother photos and videos gone viral on internet | बूढ़ी मां को अकेला छोड़ गए Sidharth Shukla, नम आंखों से कजिन ने दी मुखाग्नि



नई दिल्ली: एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत से उनके फैंस सदमे में हैं. एक्टर की मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. आम इंसान का यह हाल है तो सोचिए परिवार का क्या हश्र होगा. शहनाज के वीडियोज तो पहले ही लोगों की आंखें नम कर चुके हैं. इस बीच एक्टर की मां का भी एक वीडियो सामने आया है. 
मां की हालत 
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के परिवार के ऊपर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सिद्धार्थ अपनी बूढ़ी मां को अकेला छोड़ कर चले गए हैं. एक्टर के निधन के बाद उनके कजिन उन्हें मुखाग्न दी है. ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें आप सिद्धार्थ की मां और उनके कजिन को बेसुध हालत में देख सकते हैं.
 

 

 
40 की उम्र में हुआ निधन
‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन (Sidharth Shukla Died) की खबर से हर कोई सदमे में है. 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ दुनिया को अलविदा कह गए हैं. उनका हार्ट अटैक के कारण निधन हुआ है.
 

 
मां को बताया था दिल का हाल
बुधवार को देर शाम करीब 8 बजे, सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां रीता शुक्ला (Reeta Shukla) के साथ ही अपनी ओशिवारा में मौजूद बिल्डिंग के परिसर में घूम रहे थे.  इसके बाद वो अपने फ्लैट में जाते है. उन्होंने तबियत ठीक ना होने की बात अपनी मां से कही. फिर गोली खा कर सोने चले गए. गुरुवार को सुबह करीब 9.30 बजे उनके परिवार ने उन्हें बेहोश पाया गया. करीब 10.30 बजे उन्हें कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उनका ECG किया गया. लेकिन अफसोस कि सिद्धार्थ शुक्ला हॉस्पिटल लाये जाने से पहले ही दम तोड़ चुके थे. डॉक्टर्स की टीम ने 11.30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया. 
पिता को था खोया
मुंबई में जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला के पिता अशोक शुक्ला एक सिविल इंजीनियर थे और उनकी मां रीता शुक्ला हाउसवाइफ हैं. उनके पिता रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साथ काम कर चुके थे. उनकी दो बड़ी बहनें भी हैं, जिन्हें वह बेहद प्यार करते थे. मूल तौर पर सिद्धार्थ का परिवार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाला है. ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को उनकी मां के साथ बिग बॉस हाउस में देखा गया था. मां के बेहद करीब सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को उस वक्त बेहद इमोशनल होते हुए देखा गया था. मॉडलिंग के दिनों में फेफड़ों की बीमारी के कारण उन्होंने अपने पिता को खो दिया. इसी साल सिद्धार्थ ने अपने पिता के पुण्यतिथि पर एक ट्वीट भी किया था.
यह भी पढ़ें- सिद्धार्थ की मौत के बाद वायरल हुई ये पुरानी फोटो, तस्वीर देख टूट रहा फैंस का दिल!
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

‘Democracy and Pakistan don’t go together,’ says MEA as it flags concerns over protests, border clashes
Top StoriesDec 8, 2025

लोकतंत्र और पाकिस्तान एक साथ नहीं चल सकते हैं: विदेश मंत्रालय ने प्रदर्शनों और सीमा संघर्षों के बारे में चिंताएं व्यक्त की

पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी से जुड़े विरोध प्रदर्शन जारी हैं। रिपोर्टें बताती हैं कि रावलपिंडी के…

SC stays Allahabad HC order in POCSO case; to frame guidelines for sensitive handling of sexual offence trials

Scroll to Top