आदित्य कृष्ण/अमेठी. कुछ करने का हुनर हो और किसी का साथ मिल जाए तो सफलता बुलंदियों के आसमान को छू जाती है. अमेठी में के एक सफल छात्र आदर्श सिंह ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. आदर्श कम उम्र में इतने सामान तैयार करते हैं कि उन्हें एक सफल छात्र कहने में कोई गुरेज नहीं है. आदर्श साबुन, शैंपू, हैंड वॉश के साथ खाने-पीने के कई सामान तैयार करते हैं. आज उनकी पहचान सिर्फ जनपद तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रदेश के बड़े संस्थान के लोग भी आदर्श की तारीफ करते हैं. आदर्श अमेठी जिले के सिंहपुर विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय पन्हौनाके छात्र हैं.

यह विद्यालय वैसे तो सफलता की कई कहानी गढ़ रहा है. विज्ञान शिक्षिका नूतन मिश्रा के प्रयास से बच्चे वैज्ञानिक विधि से तरह-तरह के समान बना रहे हैं. अन्य बच्चों के साथ आदर्श ने अपनी सफलता को बुलंदियों के आसमान पर पहुंचा दिया है. आदर्श विद्यालय कि प्रधानाध्यापिका नूतन मिश्रा के प्रयास से स्कूल में ही हैंड वॉश यूनिट. साबुन एलोवेरा के हल्दी सेप के साथ घर में खराब पड़े सामानों को एकत्र कर अब तक कई चीज बना चुके हैं. दैनिक उपयोग में इस्तेमाल करने वाली चीजों के साथ आदर्श खाद्य सामग्रियों में जैन अचार मुरब्बा और अन्य चीज भी तैयार कर चुके हैं.

इंटरनेशनल लेवल पर सम्मानितआदर्श की इस सफलता की कहानी जब जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी को पता लगी, तो उन्होंने पहले प्रदेश स्तर फिर राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें सम्मानित करवाया. आदर्श सिंह को आज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र की तरफ से स्कॉलरशिप भी मुहैयाकराई जाती है. इसके साथ ही समय-समय पर उन्हें नए-नए नवाचार करने के लिए कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाता है.

वैज्ञानिक बनना चाहते हैं आदर्शआदर्श सिंह बताते हैं वह वैज्ञानिक बनदेश की सेवा करना चाहते हैं कि उन्होंने यह काम अपने विद्यालय की प्रधानाचार्य नूतन जी से सीखा. वह पहले पढ़ाई करने के बाद घर चले जाते थे लेकिन धीरे-धीरे जब विद्यालय में नए-नए नवाचार होने लगे तो उनका भी मन इस काम सीखने के लिए लालायितहुआ. उसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या नूतन मिश्रा ने उन्हें अपना मार्गदर्शन दिया. जिसके बाद आदर्श एक सफल छात्र हो गए हैं.
.Tags: Amethi news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 10:15 IST



Source link