Sports

‘ये वो आदमी है जो..’ धोनी को सिद्धू ने आखिर क्यों बता दिया भालू? शायरी सुन कहेंगे वाह| Hindi News



MS Dhoni: एमएस धोनी को मैदान में देखने का इंतजार खत्म हो चुका है. धोनी को देखने के लिए फैंस अक्सर उत्सुक रहते हैं. आईपीएल 2024 के पहले ही मुकाबले में धोनी एक्शन में दिखाई देंगे. वहीं, पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू आगामी सीजन में अपनी कमेंट्री से मसाला डालने को तैयार हैं. सीजन की शुरुआत से पहले ही उन्होंने धोनी को लेकर ऐसी शायरी कही, कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका हैं. उन्होंने गजब का उदाहरण देकर माही की तारीफ की. 
सिकंदर हालात के आगे नहीं झुकता- सिद्धूस्टार स्पोर्ट्स ने सिद्धू का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे धोनी के बारे में शायरी कहते नजर आए. उन्होंने कहा, ‘सिकंदर हालात के आगे नहीं झुकता, तारा टूट भी जाए जमीन पर नहीं गिरता. गिरते हैं हजारों दरिया समंदर में, पर कभी कोई समंदर दरिया में नहीं गिरता.’ शायरी के बाद सिद्धू ने कहा, ‘इस इंसान को देखिए, उसकी फिटनेस देखिए, ये विकेटकीपर है. 42 साल की उम्र में वह चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहा है, मैं इसे चमत्कार मानता हूं. सोना तो सोना है, सोना आग में काला नहीं होता.’
(@StarSportsIndia) March 20, 2024

अजूबा हैं एमएस धोनी- सिद्धू
सिद्धू ने धोनी को लेकर आगे कहा, ‘ये वो इंसान है, जो एक अजूबा है. मुश्किल चीजें करने में समय लगता है. लेकिन असंभव चीजें करने में काफी समय लगता है. धोनी ने जो भी किया है वह मेरे लिए असंभव था. आपने भालू देखे हैं जो हाइबरनेशन में 6-6 महीने बिताते हैं. लेकिन जब वे आते हैं तो सभी के छक्के छुड़ा देते हैं. धोनी वही हैं.’
कमेंट्री से क्यों बनी दूरी? 
यह पहली बार नहीं है जब नवजोत सिंह सिद्धू कमेंट्री पैनल में उतरने जा रहे हैं. उन्होंने लंबे समय तक कमेंट्री की है. लेकिन राजनीति में जाने के बाद वह इससे काफी दूर हो गए. लेकिन सिद्धू एक बार फिर फैंस को वो पुराना वाला मजा देने के लिए तैयार हैं. धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मैच आरसीबी के खिलाफ 22 मार्च को खेलेगी. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 15, 2025

winter health care joint pain remedy prevent this tips know by doctor, सर्दियों के क्यों होता है जॉइंट पेन? एक्सरसाइज बिल्कुल ना करें, डॉक्टर ने बताए कुछ खास टिप्स

Last Updated:December 15, 2025, 17:07 ISTWinter Health Care: ठंड के मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को अधिक देखभाल…

Scroll to Top