Chennai Super Kings, Who is Rupa Gurunath: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. टीम 11 में से 9 मैच हारकर अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद बीच सीजन में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को फिर से कमान सौंप दी गई. धोनी भी इस टीम का भाग्य नहीं बदल पाए और चेन्नई (सीएसके) प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई.
पहली बार लगातार दो प्लेऑफ में सीएसके नहीं
चेन्नई के लिए आईपीएल में भले ही यह सीजन खराब रहा है, लेकिन वह आईपीएल की सबसे सफल टीमों में एक हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने पांच खिताब जीते हैं. टीम 12 बार प्लेऑफ में पहुंची है और उसे पांच बार सफलता मिली. टीम 2023 में चैंपियन बनी थी और उसके बाद धोनी ने कप्तानी छोड़ दिया था. 2024 में ऋतुराज को कमान मिली, लेकिन वह टीम को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा पाए. चेन्नई की टीम पहली बार आईपीएल में खेलते हुए लगातार दो प्लेऑफ में हिस्सा नहीं लेगी.
चेन्नई सुपरकिंग्स का मालिक कौन?
CSK का स्वामित्व पहले इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के पास था, लेकिन अब चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड नाम की कंपनी इसकी मालिक है और यही संचालन करती है. टीम के मालिक एन श्रीनिवासन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष हैं. 3 जनवरी 1945 को जन्मे श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट्स के सह-संस्थापक टी.एस. नारायणस्वामी के बेटे हैं.
ये भी पढ़ें: 5 खूंखार खिलाड़ी जिनकी काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद से होगी छुट्टी! IPL 2025 में कटाई SRH की नाक
कौन हैं रूपा गुरुनाथ?
श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ इंडिया सीमेंट्स की पूर्णकालिक निदेशक के रूप में कार्य करती हैं. रूपा गुरुनाथ चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड (CSKCL) होल्डिंग कंपनी के माध्यम से CSK फ्रैंचाइजी के मालिकों इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड सहित आठ विभिन्न कंपनियों के बोर्ड में हैं. वह कभी तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष थीं.
ये भी पढ़ें: अजूबा: 1 ओवर में 5 छक्के लगाने वाले IPL के खूंखार बल्लेबाज, लिस्ट के नाम जानकर उड़ जाएंगे होश
बड़े फैसलों में शामिल होती हैं रूपा
रूपा गुरुनाथ सामने से नहीं, बल्कि पर्दे के पीछे से चेन्नई सुपरकिंग्स के हर बड़े फैसलों में शामिल होती हैं. टीम के मालिक भले ही श्रीनिवासन हैं, लेकिन वह स्वास्थ्य कारणों से ज्यादा सक्रिय नहीं रहते. रूपा गुरुनाथन ही बड़े फैसले लेती हैं. रूपा के अलावा सीईओ काशी विश्वनाथ के भी विचार लिए जाते हैं. महेंद्र सिंह धोनी को श्रीनिवासन का परिवार काफी आदर देता है. हाल ही में चेन्नई के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स पर चेन्नई के प्रदर्शन पर बात करते हुए रूपा गुरुनाथ का नाम लिया था और कहा था कि वह बड़े फैसलों में शामिल होती हैं.
Shivraj Patil’s last rites performed with state honours; Om Birla, Kharge present
In between, he was a member of the Maharashtra legislative assembly from Latur for two terms between 1972…

