Health

what is new wilson disease symptoms liver and brain damages in disease nsmp | Wilson Disease होने पर ऐसे संकेत देती है बॉडी, जानलेवा है ये बीमारी!



Symptoms Of Wilson Disease: कई बीमारियां आनुवांशिक होती हैं यानी जेनेटिक. एक ऐसी बीमारी जो पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहती है. ऐसी ही एक बीमारी विल्सन डिजीज है. इसका नाम आपने शायद पहली बार ही सुना होगा. लेकिन बता दें, कि बीमारी चाहे कोई भी हो, उसके बारे में व्यक्ति को पूरी जानकारी होनी चाहिए.  इसी तरह इस रोग के बारे में अगर बात करें तो यह हमारे लिवर, मस्तिष्क यानी दिमाग और दूसरे जरूरी अंगों पर बुरा असर डालती है.
एक खबर के अनुसार, विल्सन सिंड्रोम डिजीज एक आनुवांशिक बीमारी है. यह व्यक्ति को तब होती है, जब शरीर में तांबा जमा होने लगता है. इस डिजीज में दिमाग और लिवर जैसे अंगों में तांबा एक्कट्ठा हो जाता है. यह बीमारी युवा और वृद्ध लोगों को अधिक प्रभावित करती है.
जानें विल्सन डिजीज के बारे में-शरीर को तांबा यानी कॉपर की बहुत अधिक जरूरी होती है. कॉपर हमारी नसों के स्वास्थ्य, हड्डियों को मजबूत करने और स्किन पिग्मेंटेशन के लिए महत्वपूर्ण होता है. दरअसल, तांबा हमारे शरीर में जाने वाले भोजन को अवशोषित करने का काम करता है. इसी वजह से लोग तांबे के बर्तन में पानी पीते हैं. लेकिन अगर तांबा बॉडी में अधिक हो जाए, तो यह विल्सन रोग का कारण भी बनता है. हालांकि, शरीर में कॉपर की मात्रा बढ़ने का कारण ताबें के बर्तन में रखा हुआ पानी पीना नहीं होता है. यह आनुवांशिक्ता के कारण होता है.
जानिए विल्सन डिजीज के लक्षणविल्सन बीमारी आनुवांशिक रोग है, इसलिए इससे पीड़ित लोगों में इसके लक्षण जन्म से भी हो सकते हैं. लेकिन कई बार बचपन में इसके लक्षण ठीक से समझ नहीं आते हैं. दरअसल, इसका अंदाजा तब लगता है, जब दिमाग और लिवर में तांबा जमा होने लगता है. इसके लक्षण कुछ ऐसे हो सकते हैं…
1. थोड़ी सी मेहनत करने पर थकान महसूस होना2. भूख की कमी और पेट में दर्द होना3. त्वचा में पीलापन आना और आंखों का सफेद होना4. आंखों में जलन महसूस होना5. पैरों या पेट में सूजन आना6. बोलने या खाना निगलने में दिक्कत होना7. मांसपेशियों में अकड़न होना8. इसमें लिवर में घाव हो जाना9. लिवर फेलियर10. लगातार न्यूरोलॉजिकल दिक्कतें होना
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

अब सीटी स्कैन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, जिम्स में हुई नई मशीनों की शुरुआत, अब जांच होगी समय पर और सस्ती

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोमवार को कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान…

Scroll to Top