पटनाः देश के अधिकांश राज्यों में अब मौसम खुल चुका है. सुबह-शाम सर्द होने के बाद पूरे दिन अच्छी धूप निकल रही है. ऐसे में लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिलना शुरू हो गया है. हालांकि सुबह के वक्त अभी भी कोहरे का सबब देखने को मिल रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने बिहार में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक पटना और गया सहित दक्षिण बिहार के 19 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 13 और 14 फरवरी को हल्की बारिश, बादल गरजने और ब्रजपात की भी संभावना जताई गई है.

इसके अलावा दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश की उम्मीद हो सकती है. जो 15 फरवरी तक जारी रह सकती है. इसके अलावा 16 फरवरी को दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड के कुछ हिस्सों में छिटपुट आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. हालांकि तब तक मौसम साफ होना शुरू हो जाना चाहिए. वहीं 12 फरवरी के बीच पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने के साथ गर्जन और बारिश संभव है.
.Tags: Bihar weather, UP Weather, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : February 11, 2024, 07:47 IST



Source link