Virat Kohli 10th Marksheet Viral: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिए कुछ ही दिन बीते हैं. बीते 12 मई को इस दिग्गज भारतीय बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर फैंस को तगड़ा झटका दिया. टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है. इसके लिए टीम चयन से पहले ही विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का चौंकाने वाला ऐलान किया. कोहली ने 9270 रनों के साथ इस फॉर्मेट से विदा ली. वह 10000 टेस्ट रनों की उपलब्धि हासिल करने से पहले ही रिटायर हो गए, लेकिन भारत के लिए वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं.
विराट कोहली का ये पर्सनल डॉक्यूमेंट वायरल
दरअसल, विराट कोहली की 10वीं क्लास की मार्कशीट की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2025 का क्लास-10 का रिजल्ट भी जारी किया था. बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद क्रिकेटर विराट कोहली की क्लास-10 की मार्कशीट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. विराट कोहली के 10वीं क्लास के मार्क्स देख फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
विराट का 10वीं का रिपोर्ट कार्ड
विराट कोहली की सीबीएसई क्लास-10 की मार्कशीट से पता चलता है कि उन्होंने इंग्लिश, हिंदी और सामाजिक विज्ञान में अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि गणित, विज्ञान और प्रारंभिक आईटी में उनके अंक तुलनात्मक रूप से कम थे. उन्हें इंग्लिश में A1 ग्रेड और सामाजिक विज्ञान में A2 ग्रेड मिला. साथ ही हिंदी में B1 ग्रेड मिला. विज्ञान और प्रारंभिक आईटी के लिए उन्हें क्रमशः C1 और C2 ग्रेड दिया गया. उन्होंने टॉप स्कोर इंग्लिश में हासिल किया, जिसमें 83 अंक मिले. वहीं, सामाजिक विज्ञान में 81 अंक मिले थे.
पहले IAS ऑफिसर ने शेयर की थी मार्कशीट
विराट कोहली की ये मार्कशीट 2023 में वायरल हुई थी, जब इसे आईएएस ऑफिसर जितिन यादव ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था, ‘यदि अंक ही एकमात्र कारक होते, तो पूरा देश अब उनके पीछे रैली नहीं कर रहा होता. जुनून और समर्पण ही कुंजी है.’
— Jitin Yadav (@Jitin_IAS) August 9, 2023
फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
— Akkg (@MSD07VK18) May 16, 2025