विंध्यधाम के पंडा-पुरोहित नाराज, कहा…सरकार कर रही मनमानी, आठ साल पुरानी मांग पर छाई चुप्पी

admin

कोयले जैसी काली कड़ाही 3 मिनट में शीशे जैसी होगी साफ, ट्राई करें ये 1 ट्रिक

Last Updated:August 24, 2025, 21:51 ISTVindhyavasini Dham Mirzapur : विंध्यधाम के पुरोहित और पंडा सरकार से नाराज हैं. उनकी मांग 8 साल से पूरी नहीं हो रही. मंदिर संचालन के लिए इसे जरूरी बता रहे हैं. टाल मटोल का आरोप लगा रहे हैं.मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित विंध्यधाम के पुरोहित और पंडा लगातार सरकार से नाराज चल रहे हैं. सोशल मीडिया सहित दूसरे माध्यम से विरोध दर्ज करा रहे हैं. मां विंध्यवासिनी धाम में मंदिर के संचालन में विंध्य पंडा समाज की अहम जिम्मेदारी है. पंडा समाज के सदस्यों का कहना है कि पिछले 8 वर्षों से पंडा समाज का चुनाव नहीं हो पा रहा है. ऐसे में कई बार प्रयासों के बावजूद चुनाव कराने के लिए कोई सार्थक कदम अभी तक नहीं उठाया गया है. धाम की बेहतर व्यवस्था के लिए जल्द से जल्द चुनाव होना चाहिए.

DM, SP अध्यक्ष-उपाध्यक्ष

आजादी के बाद मां विंध्यवासिनी धाम के संचालन के लिए श्री विंध्य पंडा समाज का 1953 में गठन हुआ था. विंध्य पंडा समाज संगठन के तौर पर मां धाम में पूजन-अर्चन आदि कार्यों का निर्वहन करते थे. सन 1983 में श्री विंध्य पंडा समाज के साथ ही विंध्य विकास परिषद का गठन किया गया. जिसमें, जिलाधिकारी अध्यक्ष, एसपी उपाध्यक्ष और नगर मजिस्ट्रेट को सचिव बनाया गया. परिषद का गठन होने के बाद धाम में प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था की जिम्मेदारी परिषद को मिली. वर्तमान में भी यही व्यवस्था लागू है. हालांकि, वर्तमान में पंडा समाज का चुनाव नहीं हो रहा है. 2018 से आठ साल बीत चुके हैं.

ये चुनाव क्यों इतने जरूरी

श्री विंध्य पंडा समाज के पूर्व अध्यक्ष पं. राजन पाठक ने बताया कि यहां का चुनाव होना जरूरी है. सरकार को जल्द से जल्द दोनों संगठनों का चुनाव कराना चाहिए. पूरे देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव हो रहा है, लेकिन एक छोटे संगठन का चुनाव क्यों नहीं हो पा रहा है. जबकि, नियमावली में यह दर्ज है कि हर दो वर्षों पर चुनाव होना चाहिए. परिषद के खातों में करोड़ों रुपये है. ऐसे में प्रशासन को चुनाव कराना चाहिए ताकि व्यवस्था बेहतर हो सके. चुनाव कराने में जान बूझकर देरी की जा रही है.

यात्रियों के हित मेंपंडा समाज के सदस्य नागेश्वर भट्ट ने कहा कि पंडा समाज का चुनाव होना बेहद जरूरी है. जो दिक्कतें बताई जा रही है, उन्हें दूर किया जा सकता है. चुनाव जल्द से जल्द कराया जाए ताकि सुचिता और पारदर्शिता बनी रहे. भोजनाथ गोस्वामी ने बताया कि चुनाव होने के बाद नई व्यवस्था यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्था करेगी, इसलिए यहां का चुनाव होना अत्यंत जरूरी है.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :August 24, 2025, 21:51 ISThomeuttar-pradeshविंध्यधाम के पुरोहित नाराज, कहा…सरकार कर रही मनमानी, नहीं टूट रही चुप्पी

Source link