Uttar Pradesh

Varanasi: क्‍या आपने खाया है वाराणसी का मशहूर बाटी-चोखा? रेस्‍टोरेंट का देसी अंदाज जीत लेगा दिल



रिपोर्ट: अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. भोले की नगरी काशी दुनियाभर में अपने जायके के लिए मशहूर है. बाबा विश्वनाथ के इस शहर में पूड़ी कचौड़ी, पान और लस्सी के अलावा बाटी चोखा (Bati Chokha) का स्वाद भी लाजवाब है. शहर के मध्य एक ऐसा रेस्टोरेंट है जहां गांव के खुशनुमा माहौल के बीच आपको स्वादिष्ट बाटी चोखा के स्वाद मिलेगा. आइए जानें रेस्‍टोरेंट की खासियत.
बनारस के तेलियाबाग में बाटी चोखा रेस्टोरेंट है. इस रेस्टोरेंट की खास बात है कि इसमें एंट्री के साथ ही आपको ऐसा अहसास होगा कि आप शहर में नहीं बल्कि गांव के खुशनुमा माहौल में आ गए हैं. हर तरफ माटी की दीवार और लालटेन की रोशनी के बीच इस रेस्टोरेंट में लोग बाटी चोखा और दाल चावल का स्वाद चखते हैं. जबकि शनिवार और रविवार को यहां लोगों की खासा भीड़ होती है.
खास है परोसने का अंदाजरेस्टोरेंट के संचालन अशोक दुबे ने बताया कि गांव के खुशनुमा माहौल के बीच बाटी चोखा का स्वाद भी पूरे देसी अंदाज में मिलता है. ग्राहकों को पत्तल, कुल्हड़ और कसोरे में इसे परोसा जाता है. खास बात ये भी है कि यहां बैठने के लिए हाई फाई चेयर या भी कुर्सियां नहीं बल्कि चटाई पर ही आपको बैठना पड़ता है.
गोबर के कंडे पर होता है तैयारअशोक दुबे ने बताया कि हम लोग अपने यहां सब कुछ देसी अंदाज में तैयार करते हैं. बाटी चोखा की प्लेट में मिलने वाली चटनी तक यहां मिक्सर में नहीं बल्कि सील बट्टे पर पीसी जाती है. इसके अलावा बाटी, दाल और चोखे को भी गोबर के कंडे पर पकाया जाता है.
थाली में मिलेगा येबात यदि थाली की करें तो 325 रुपये की थाली में ग्राहकों को शुद्ध देसी घी की बाटी, चोखा, दाल, चावल, मट्ठा, फारा, पनीर पापड़ और खीर के साथ पानी का बॉटल मिलती है. यह रेस्‍टोरेंट सुबह साढ़े 10 बजे से रात के साढ़े 10 बजे तक खुला रहता है. ज्यादा जानकारी के लिए आप फोन नंबर 05422201010 पर संपर्क कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Street Food, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 12:33 IST



Source link

You Missed

arw img
Uttar PradeshDec 25, 2025

फर्रुखाबाद में हैं तो जरूर चखें फतेहगढ़ की फेमस पावभाजी, 60 रुपये में मिलेगा गजब का स्वाद; बार-बार खाने का करेगा मन – News18 हिंदी

X फर्रुखाबाद में हैं तो जरूर चखें फतेहगढ़ की फेमस पावभाजी, मात्र 60 रुपये कीमत Famous Pav Bhaji of…

authorimg
Uttar PradeshDec 25, 2025

महामना जयंती: जब निजाम ने अहंकार में उछाल दी थी जूती, मदन मोहन मालवीय ने बीच बाजार कर दी नीलाम, फिर जन्मा BHU

वाराणसीः इतिहास के पन्नों में कुछ किस्से ऐसे दर्ज होते हैं, जो बताते हैं कि स्वाभिमान और लक्ष्य…

Scroll to Top