Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम दो आईसीसी टाइटल लग चुके हैं. उनकी कप्तानी में पहले टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2025 में खिताबी जीत दर्ज की. फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी ट्रॉफी जिताई. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने मंगलवार को उन्हें लेकर बड़ा फैसला किया है. वानखेड़े में रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार के नाम पर एक-एक स्टैंड का नाम रखने का फैसला किया है.
मीटिंग में हुआ फैसला
स्टैंड के नाम रखने का फैसला एमसीए की वार्षिक आम बैठक के दौरान लिया गया. पारित प्रस्ताव के अनुसार, दिवेचा पवेलियन के तीसरे तल्ले को अब रोहित शर्मा स्टैंड के नाम से जाना जाएगा. ग्रैंड स्टैंड के तीसरे तल्ले का नाम पूर्व आईसीसी चेयरमैन पवार के नाम पर रखा जाएगा और ग्रैंड स्टैंड चौथे तल्ले का नाम वाडेकर के नाम पर रखा जाएगा. वाडेकर ने 1966 से 1974 तक 37 टेस्ट और दो वनडे खेले हैं.
2018 में हो गया था निधन
वाडेकर ने 1971 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में भारत को श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. अगस्त 2018 में 77 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया. एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, ‘आज के फैसले मुंबई क्रिकेट के स्तंभों के प्रति हमारे गहरे सम्मान और एक मजबूत भविष्य बनाने के हमारे दृढ़ संकल्प को दर्शाते हैं.’ टेस्ट क्रिकेट में 2013 में पदार्पण करने वाले रोहित अब महान सचिन तेंदुलकर, दिलीप वेंगसरकर, सुनील गावस्कर और विजय मर्चेंट जैसे खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गये. इन सभी खिलाड़ियों के नाम अपने घरेलू वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड हैं.
ये भी पढ़ें… PBKS vs KKR: रसेल या कोई और नहीं… अजिंक्य रहाणे ने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, दान दे दी पंजाब को जीत
2022 में कप्तान बने थे रोहित
रोहित ने 2022 में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के बाद भारत को 2024 में टी20 विश्व कप और इस साल मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया. रोहित की अगुवाई में भारत 2023 एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में भी पहुंचा था. भारत में खेले गये इस विश्व कप के फाइनल में टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. अपने पूर्व अध्यक्ष अमोल काले को श्रद्धांजलि देने के लिए एमसीए ने एमसीए पैवेलियन में मैच दिवस कार्यालय का नाम बदलकर ‘श्री अमोल काले की स्मृति में एमसीए कार्यालय लाउंज’ रखने का निर्णय लिया. काले का पिछले वर्ष निधन हो गया था.
RS Chairman expresses displeasure over disruptions by Opposition members during G RAM G Bill passage
NEW DELHI: Rajya Sabha Chairman CP Radhakrishnan on Friday conveyed his displeasure over disruptions by Opposition members during…

