Last Updated:August 26, 2025, 02:01 ISTUP Weather 26 August : यूपी में 2 दिन बाद फिर से मानसूनी बादलों की आवाजाही बढ़ेगी. इस बीच मौसम रूखा और उखड़ा-उखड़ा रहेगा. हल्की फुल्की फुहारें पड़ सकती हैं. आइये जानते हैं आज मौसम कैसा रहेगा.यूपी में जारी रहेगा धूप छांव का खेलवाराणसी. यूपी में फिर मौसम बदलने वाला है. मानसून अब थोड़ा कमजोर पड़ेगा और धूप छांव के कारण फिर से तापमान में भी उछाल देखने को मिलेगा. धूप की ये तल्खी अगले 24 घण्टे में और भी बढ़ेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इसकी संभावना जताई है. अनुमान है अगले 24 घण्टे बाद प्रदेश के अलग-अलग जिलों के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आएगा, जिसके कारण लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल और परेशान दिखेंगे. लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, 26 अगस्त (मंगलवार) को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी संभाग के ज्यादातर जिलों में आसमान साफ होगा. इस दौरान सुबह से ही धूप खिलेगी. हालांकि कुछ जिलों में थोड़े बादल नजर आएंगे और हल्की बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग ने किसी भी जिले में भारी बारिश और बिजली गिरने को लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की है.
यहां हल्की से मध्यम बारिश पूर्वानुमान है कि मंगलवार को गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, हापुड़, संभल, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, बागपत, मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली में बारिश हो सकती है. इन जिलो के आसपास के इलाकों में भी थोड़े बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. राजधानी लखनऊ में आज मौसम खुला और आसमान साफ रहेगा. इस दौरान उमस भरी गर्मी लोगों को चुभेगी. अमेठी, रायबरेली, अयोध्या, बाराबंकी, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, गोंडा और लखीमपुर खीरी में भी पूरे दिन धूप खिली रहेगी.
Apple farming in hot climate : जिस गर्मी में धान उगाना मुश्किल, यूट्यूब की मदद से सेब उगा रहा फरीदाबाद का किसान
2 दिन बाद लेगा यूटर्नवाराणसी में मंगलवार को थोड़े बादलों की आवाजाही नजर आएगी. इस दौरान धूप छांव का दौर बना रहेगा. हालांकि आज तापमान में थोड़ा उछाल आ सकता है. इसके अलावा कानपुर में भी आज मौसम सामान्य बना रहेगा. बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में 2 दिन बाद फिर से मानसूनी बादलों की आवाजाही बढ़ेगी और 29 अगस्त से बारिश का दौर पूर्वी यूपी के साथ पश्चिमी यूपी में भी देखने को मिलेगा.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :August 26, 2025, 02:01 ISThomeuttar-pradeshयूपी में लौटे धूप-छांव के दिन, आज कहीं नहीं होगी भारी बारिश, लेकिन यहां अलर्ट