Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश मौसम अपडेट: यूपी में गर्मी मचाएगी तांडव, ग्रीन जोन में 75 जिले, इस दिन से करवट लेगा मौसम, मिलेगी राहत

उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम जारी रहेगा, बारिश की जगह तीखी धूप लोगों पर आफत बनकर बरसेगी. भारतीय मौसम विभाग ने इसकी संभावना जताई है. पूर्वानुमान है कि 13 और 14 सितंबर को यूपी के ज्यादातर जिलों में उमस भरी गर्मी का सितम जारी रहेगा. मौसम विभाग ने सभी 75 जिलों को आज ग्रीन जोन में रखा है. ऐसे में दो दिनों तक यूपी के दोनों ही संभाग में लोगो को फिर से राहत के लिए कूलर-एसी का सहारा लेना पड़ेगा.

लखनऊ के आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार (13 सितंबर) को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग में भारी बारिश और बिजली गिरने को लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है, लेकिन 35 से ज्यादा जिलों में आज धूप छांव का दौर देखा जा सकता है. हालांकि अगले 5 दिनों में यूपी के अलग अलग जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.

लखनऊ वालों को सताएगी गर्मी

अनुमान है शनिवार को राजधानी लखनऊ में तीखी धूप की किरणें लोगो को परेशान करेंगी. सिर्फ लखनऊ ही नहीं उसके आस पास के जिलों में भी मौसम ऐसा ही रहेगा. कानपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, कन्नौज, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, आगरा, फिरोजाबाद में भी मौसम ऐसा ही रहेगा. यहां धूप की तल्खी आफत बनकर बरसेगी.

नोएडा से मेरठ तक दिखेंगे छिटपुट बादल

वहीं नोएडा से मेरठ तक के क्षेत्र में छिटपुट बादल दिखाई देंगे. नोएडा में आज धूप, छांव की आंख मिचौली देखी जाएगी. वहीं गाजियाबाद में भी मौसम ऐसा ही रहेगा. इसके अलावा मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, रामपुर, बरेली, संभल, अलीगढ़, पीलीभीत और सीतापुर में भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. इस दौरान कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है.

वाराणसी के आस-पास ऐसा रहेगा मौसम

पूर्वांचल के जिलो में भी आज धूप खिली रहेगी. हालांकि कुछ जगहों पर आसमान में छिटपुट बादल भी नजर आएंगे. वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अयोध्या और बस्ती में बादलों की आवाजाही के बीच उमस भरी गर्मी लोगो को खूब सताएगी.

2 दिन बाद बदलेगा मौसम

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में बीते 24 घंटे में कहीं कहीं भारी बारिश तो कहीं मध्यम से हल्की बारिश दर्ज की गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले दो दिनों बाद यहां फिर से मानसून की सक्रियता बढ़ेगी और अच्छी बारिश भी होगी.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 28, 2026

Ayodhya Rape Case: सपा नेता मोईद खान ने नहीं किया था रेप, नौकर राजू खान निकला दोषी, DNA टेस्ट से खुलासा

Last Updated:January 28, 2026, 17:47 ISTउत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के भदरसा थाना क्षेत्र में चर्चित गैंगरेप मामले में…

Scroll to Top