UP Vidhansabha News: जब एक-दूसरे को मारने के लिए तैयार हो गए BJP विधायक, यूपी विधानसभा में मच गया बवाल

admin

authorimg

Last Updated:August 14, 2025, 11:06 ISTUP Vidhansabha News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के दो विधायकों की आपस में कहासुनी हो गई और जमकर बहस हुई.उत्तर प्रदेश विधानसभा में दो विधायकों के बीच तू-तू, मैं-मैंलखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा में उस वक्त बवाल शुरू हो गया, जब सदन में बोलने को लेकर दो विधायकों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश चौधरी और सौरभ श्रीवास्तव में पहले बोलने को लकर गंभीर झड़प हो गई. बात हाथापाई तक पहुंच गई. दोनों के बीच विधानसभा में अपना भाषण देने को लेकर तय हुए समय के लिए तकरार हो गई थी. हालांकि अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव करते हुए दोनों विधायकों को शांत कराया.

सपा विधायक पल्लवी पटेल ने साधा निशानासमाजवादी पार्टी की सदस्य पल्लवी पटेल ने अपने सम्बोधन में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘विकसित भारत का जो लक्ष्य लेकर हम चले हैं, वह व्यापक और सतत विकास को प्राप्त करने पर केंद्रित होना चाहिए, ना कि शीर्ष प्रणाली और शीर्ष रैंकिंग आर्थिक रूप से हासिल करने पर होना चाहिए. हम यह जरूर कहना चाहेंगे कि आज सरकार को इस बात का अध्ययन करने की बहुत जरूरत है कि आज हम मात्र विकसित देश होने की बात कर रहे हैं, सिर्फ विकास की ओर देख रहे हैं, अभी विकसित हैं नहीं.’

भाजपा विधायक प्रदीप शुक्ला ने भी रखी अपनी बातइसके अलावा भाजपा सदस्य प्रदीप शुक्ला, सपा सदस्य प्रभु नाथ यादव और जियाउद्दीन रिजवी समेत सत्तापक्ष और विपक्ष के अनेक सदस्यों ने सदन में अपनी बात रखी. विधानसभा में ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश, आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ विषय पर 24 घंटे की चर्चा की जा रही है. यह चर्चा बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुई थी. समाचार लिखे जाने तक यह चर्चा जारी है. बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के सदन को सम्बोधित करने की सम्भावना है.
Prashant RaiPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ेंPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :August 14, 2025, 06:29 ISThomeuttar-pradeshजब एक-दूसरे को मारने के लिए तैयार हो गए BJP विधायक, यूपी विधानसभा में मचा बवाल

Source link