Last Updated:August 26, 2025, 13:36 ISTUP News: नकली दवाइयों के भंडाफोड़ के बाद स्थानीय दवा व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. लोगों का कहना है कि ऐसी दवाइयों से मरीजों की जान पर भी खतरा मंडरा सकता है.यूपी पुलिस. (एआई तस्वीर)आगरा: यूपी के आगरा से एक बड़ी ही खबर सामने आई है. यहां एक शख्स तमिलनाडु जाता था. वहां से करोड़ों की चीज लाकर आगरा में बेचता था. अब जब अफसरों को पता चला तो उनके होश उड़ गए. दनादन सड़कों पर एक के बाद एक 17 अफसर सड़कों पर आ गए और फिर पूरा राज खोला. दरअसल, आगरा में नकली दवाइयों के धंधे पर नकेल कसने के लिए ड्रग विभाग और एसटीएफ की संयुक्त टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार से शुरू हुई यह छापेमारी अभियान मंगलवार को पांचवे दिन भी जारी रही. इस दौरान दवा बाजार में स्थित दुकानों और गोदामों पर सख्ती से जांच की जा रही है.
दुकान और गोदाम पर जांच जारीड्रग विभाग की टीमों ने सील किए गए गोदाम और दुकानों को खोलकर दवाइयों की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि गोदाम में करोड़ों की दवाइयां रखी हुई हैं. अब यह जांच की जा रही है कि ये दवाइयां असली हैं या नकली. कार्रवाई में लगभग 15 से 17 अधिकारी लगातार जुटे हुए हैं.
Noida News: इन 7 धांसू प्रोजेक्ट्स से बदलेगा नोएडा का नया रंग-रूप, काम हुआ पूरा, अब बस फीता काटने का इंतजार
करोड़ों की नकली दवाइयों का पर्दाफाशअब तक ड्रग विभाग की जांच में करीब 3.50 करोड़ की नकली दवाइयों का खुलासा हो चुका है. इन दवाओं की सप्लाई तमिलनाडु से आगरा में की जाती थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए आगरा एसटीएफ और ड्रग विभाग ने तमिलनाडु के अधिकारियों से भी संपर्क साधा है, ताकि पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके. एसटीएफ और ड्रग विभाग ने हेमा मेडिकल और बंसल मेडिकल के ठिकानों पर छापा मारा था. जांच के दौरान हेमा मेडिकल का मालिक हिमांशु भी पकड़ा गया. आरोप है कि हिमांशु ने अधिकारियों को कार्रवाई रोकने के लिए एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की.
रिश्वत की पेशकश पर गिरफ्तारी
हिमांशु की रिश्वत देने की पेशकश नाकाम रही और पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से मिले एक करोड़ रुपये इनकम टैक्स विभाग को जमा कराए गए. कानूनी कार्रवाई करते हुए हिमांशु को जेल भेज दिया गया है.
स्थानीय दवा बाजार में हड़कंपयह मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के फव्वारा स्थित दवा बाजार का है. नकली दवाइयों के भंडाफोड़ के बाद स्थानीय दवा व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. लोगों का कहना है कि ऐसी दवाइयों से मरीजों की जान पर भी खतरा मंडरा सकता है. फिलहाल, ड्रग विभाग और एसटीएफ की टीम जांच में जुटी हुई है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Agra,Uttar PradeshFirst Published :August 26, 2025, 13:36 ISThomeuttar-pradeshUP से तमिलनाडु जाता था युवक, खर्च करने वाला था 1 करोड़, खुल गया राज