Cricket Unbelievable Record: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट ग्राउंड में से एक माना जाता है. लॉर्ड्स में टेस्ट मैच के दौरान शतक बनाना या पांच विकेट लेना किसी भी क्रिकेटर का सपना होता है. लॉर्ड्स पर कोई उपलब्धि हासिल करना बहुत बड़ा महत्व रखता है. यहां के ऑनर्स बोर्ड पर उन बल्लेबाजों का नाम दर्ज होता है जिन्होंने शतक बनाया है. यहां तक कि एक पारी में 5 विकेट या एक मैच में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज का नाम भी यहां लिखा जाता है.
कई दिग्गजों के लिए अशुभ रहा लॉर्ड्स
लॉर्ड्स में कई स्टार खिलाड़ियों के नाम शतक है. उनमें भारत के केएल राहुल भी शामिल हैं, लेकिन कुछ ऐसे सर्वकालिक महान खिलाड़ियों की एक लिस्ट भी है जिनके लिए यह ग्राउंड अशुभ ही रहा है. वह यहां अपने टेस्ट करियर में एक भी शतक नहीं लगा पाए. हम उन पांच दिग्गजों के बारे में आपको यहां बता रहे हैं…
सचिन तेंदुलकर
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के अब तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने अपने 24 साल के करियर के दौरान लॉर्ड्स में किसी टेस्ट में शतक नहीं बनाया है. मास्टर ब्लास्टर ने 1998 में एक मेमोरियल मैच में शतक बनाया था, लेकिन वह ऑफिशियल टेस्ट मैच नहीं था. उन्होंने लॉर्ड्स में कुल 5 टेस्ट खेले, लेकिन कभी भी अर्धशतक या शतक नहीं बना पाए. वह लॉर्ड्स में कुल 193 रन ही बना पाए. यहां उनका उच्चतम स्कोर 37 रन है.
ये भी पढ़ें: कभी संन्यास मत लेना…रोहित शर्मा के नाम इमोशनल लेटर, 15 साल के फैन ने जीता दिल
रिकी पोंटिंग
एक दशक से ज्यादा समय तक ऑस्ट्रेलिया के सबसे ताकतवर खिलाड़ी रहे रिकी पोंटिंग भी लॉर्ड्स में एक भी टेस्ट शतक नहीं लगा पाए. यहां पोंटिंग का उच्चतम टेस्ट स्कोर 42 है. हालांकि, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को वनडे ऑनर्स बोर्ड में जगह मिली. पोंटिंग ने इस मैदान पर एकमात्र शतक 2005 में वनडे में बनाया था. उन्होंने द्विपक्षीय सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 111 रन बनाए थे, लेकिन वह टेस्ट में कभी यहां शतक नहीं लगा पाए.
ब्रायन लारा
वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने अपने करियर में 34 टेस्ट शतक बनाए, लेकिन लॉर्ड्स में एक भी शतक नहीं लगाया. उन्होंने किसी भी प्रारूप में इस मैदान पर शतक नहीं लगाया है. लारा ने इस प्रतिष्ठित मैदान पर छह टेस्ट मैच खेलें. इस दौरान 22.66 की औसत से उन्होंने 126 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: गजब रिकॉर्ड…विराट कोहली से आगे निकला RCB का ये पूर्व कप्तान, स्पेशल लिस्ट में हुई एंट्री
जैक्स कैलिस
45 टेस्ट शतक और कुल 62 इंटरनेशनल शतकों के बावजूद स्टार दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जैक्स कैलिस लॉर्ड्स में कोई शतक नहीं बना पाए. उन्हें कैलिस ने लॉर्ड्स में तीन टेस्ट मैच खेलें और सिर्फ 54 रन ही बना पाए. उन्होंने 1998 में लॉर्ड्स में अपना पहला टेस्ट खेला था. पहली पारी में बल्लेबाजी का मौका न मिलने के बाद वे अगली पारी में शून्य पर आउट हो गए. लॉर्ड्स में अपने दूसरे टेस्ट में उन्होंने दो पारियों में 7 और 13 रन बनाए. लॉर्ड्स में अपने तीसरे टेस्ट में उन्होंने 3 और 31 रन बनाए.
विराट कोहली
अपने नाम पर 30 टेस्ट शतक होने के बावजूद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लॉर्ड्स में एक भी शतक नहीं बनाया है. उन्होंने अभी तक क्रिकेट के किसी फॉर्मेट में यहां शतक नहीं लगाया है. यह उन दुर्लभ रिकॉर्ड बुक में से एक है जिसमें विराट का नाम अभी तक नहीं है. हालांकि, कोहली के पास अभी भी एक या दो मौके हो सकते हैं. भारत इस साल इंग्लैंड दौरे पर जाने वाला है. अगर विराट टीम में चुने जाते हैं तो उनके पास यहां शतक लगाने का मौका होगा.
Shivraj Patil’s last rites performed with state honours; Om Birla, Kharge present
In between, he was a member of the Maharashtra legislative assembly from Latur for two terms between 1972…

