Sports

टेस्ट क्रिकेट में बड़े मुकाम की दहलीज पर रोहित शर्मा, रांची में कर देंगे कमाल| Hindi News



Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में बड़े मुकाम की दहलीज पर हैं. टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ रांची में चौथा टेस्ट मैच खेल रही है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से आगे है. रांची में चौथा टेस्ट मैच जीतते ही भारत सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना लेगा. भारतीय टीम की नजरें अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज सील करने पर है. भारत अगर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को जीतने में कामयाब रहता है तो उसके नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. यह भारत की अपने ही घर में लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी.  
बड़े मुकाम की दहलीज पर रोहित शर्माइंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट में रोहित शर्मा अगर 22 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे. फिलहाल रोहित शर्मा के नाम 58 टेस्ट मैचों में 45.20 की औसत से 3978 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 11 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 212 रन है.
600 छक्के पूरा करने के करीब
रोहित शर्मा अगर रांची में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 7 छक्के जड़ देते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. बता दें कि रोहित शर्मा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज होंगे. दुनिया का कोई भी बल्लेबाज अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के जड़ने का कमाल नहीं कर पाया है. रोहित शर्मा के नाम इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में 593 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के बाद क्रिस गेल ने 553 इंटरनेशनल छक्के जड़े हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज     
1. रोहित शर्मा (भारत) – 593 छक्के 
2. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 553 छक्के 
3. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) – 476 छक्के
4. ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड) – 398 छक्के
5. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) – 383 छक्के
6. महेंद्र सिंह धोनी (भारत) – 359 छक्के



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आजमगढ़ पुलिस एनकाउंटर: एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी वाकिफ को पहुंचाया यमलोक, आजमगढ़ मुठभेड़ में किया ढेर, इन मामलों में था वांछित

आजमगढ़ में यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी बदमाश वाकिफ को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. वाकिफ…

Typhoon Kalmaegi Batters Vietnam; Death Toll Nears 200 in Philippines
Top StoriesNov 7, 2025

तूफान कलमेगी ने वियतनाम को नुकसान पहुंचाया है; फिलीपींस में मृत्यु संख्या 200 के करीब हो गई है

हानोई: वियतनाम के तटीय क्षेत्रों में शुक्रवार को तूफान कलमैगी के विनाशकारी हवाओं और भारी बारिश से होने…

Scroll to Top