Sports

T20 वर्ल्ड कप में अब पाकिस्तान की खैर नहीं! कोहली-पांड्या नहीं ये खिलाड़ी करेगा काम तमाम



नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने जा रही है. दिलचस्प बात ये है कि भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं. 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला खेला जाएगा. भारत को इस साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और पाकिस्तान के खिलाफ जीत का भी. इस बड़े मैच से पहले कहा जा सकता है कि दोनों टीमों में भारत का पलड़ा भारी है. हालांकि पाकिस्तान की टीम ने भी पिछले कुछ सालों में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है.
कोहली से ज्यादा खतरनाक है ये बल्लेबाज 
पाकिस्तान की टीम को भारत के खिलाफ 24 अक्टूबर को होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के महामुकाबले में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि एक खिलाड़ी से सबसे ज्यादा खतरा होगा. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारत के स्टार विस्फोटक ओपनर ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा हैं. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम को कोहली से ज्यादा रोहित से खतरा होगा. टी-20 वर्ल्ड कप में अगर एक बल्लेबाज तेजी से थोड़े रन बनाता और या फिर गेंदबाज जल्दी-जल्दी विकेट ले लेते हैं, तो इसे खेल में बड़ा अंतर पैदा होता है. हाल ही में इंग्लैंड में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा था, लेकिन कप्तान विराट कोहली जो टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाते थे, उन्होंने पिछले 2-3 सालों से शतक नहीं बनाया. वो शतक पर शतक बनाते थे, लेकिन उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है. बल्कि कोहली से ज्यादा रोहित शर्मा खतरनाक हैं.
रोहित और राहुल करेंगे ओपनिंग 
पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग के लिए केएल राहुल और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को मौका दिया जाना तय है. ये दोनों बल्लेबाज लंबे समय से भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं नंबर 3 के लिए कप्तान विराट कोहली फिट हैं. जबकि चौथे नंबर के लिए कोहली जरूर ही स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को जगह देंगे. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर अगर इन बल्लेबाजों से सजा रहा तो निश्चित ही पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा स्कोर बनेगा.
2 साल बाद होगी भारत और पाक में भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK) की टीमें 2 साल बाद एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. पिछली बार दोनों टीमें 2019 वर्ल्ड कप के दौरान भिड़ी थीं. उस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से शिकस्त दी थी. रोहित शर्मा ने उस मुकाबले में 140 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 336 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी थी.
9 साल से टी20 में भारत से नहीं जीता पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच टी20 में अब तक कुल 8 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 7 में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान ने महज एक मुकाबले में जीत दर्ज की. बता दें कि पाकिस्तान को भारत पर आखिरी बार जीत साल 2012 में मिली थी. ऐसे में पाकिस्तान की टीम 9 साल से भारत पर जीत के लिए तरस रही है. ICC T20 World Cup 2021 का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई में होगा. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहरकोच: रवि शास्त्री. मेंटर: एमएस धोनी.
ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का शेड्यूल
भारत vs पाकिस्तान- 24 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबईभारत vs न्यूजीलैंड- 31 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबईभारत vs अफगानिस्तान- 03 नवंबर, 7:30 PM IST, अबु धाबीभारत vs बी1- 05 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबईभारत vs ए2- 08 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबईसेमीफाइनल 1- 10 नवंबर, 7:30 PM IST, अबु धाबीसेमीफाइनल 2- 11 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबईफाइनल- 14 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई.
स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

Anuparna Roy wins Best Director award at Venice film festival for 'Songs of Forgotten Trees'
EntertainmentSep 7, 2025

वेनिस फिल्म फेस्टिवल में ‘भूले हुए पेड़ों की गीतों’ के लिए अनुपर्णा रॉय को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला

फिल्म के आधिकारिक सारांश के अनुसार, Songs of Forgotten Trees की कहानी Thooya के बारे में है, जो…

Scroll to Top