Uttar Pradesh

SP दे तलाक, अगर सम्मान होता तो…; अखिलेश संग गठबंधन पर बोले राजभर, कहा- सबसे बढ़िया BSP



लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के बीच जितनी मिठास विधानसभा चुनाव से पहले थे, अब उतनी ही कड़वाहट दोनों के बीच दिखाई देने लगी है. यहां तक कि अब दोनों के बीच गठबंधन भी कहने भर का रह गया है. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने सहयोगी दलों की जो मीटिंग लखनऊ में बुलाई थी, उसमें ओपी राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को बुलाया तक नहीं गया. जबकि राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी मौजूद थे. अब सवाल उठता है कि ओपी राजभर की पार्टी के विधायक राष्ट्रपति चुनाव में किस उम्मीद्वार को वोट देंगे. इसके लिए ओपी राजभर ने 12 जुलाई को विधायकों की बैठक बुलाई है. बता दें कि सुभासपा के 6 विधायक हैं. ओपी राजभर ने न्यूज18 के साथ खास बातचीत में और क्या क्या कहा, आइये जानते हैं.
सवाल – सुना है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर गुरुवार को सपा दफ्तर में जो मीटिंग हुई उसमें न बुलाये जाने से आप नाराज हैं?जवाब – नहीं, ऐसा कुछ नहीं है. मीटिंग का क्रम चलता रहता है.
सवाल – कहा यह भी जा रहा है कि इसी नाराजगी के चलते आपने मऊ में आपात बैठक बुला ली है.जवाब – नहीं…नहीं, यह बैठक पहले से तय थी. हम हर 15 दिन में समीक्षा बैठक करते हैं. यह बैठक 1 जुलाई तो होनी थी लेकिन बरसात के चलते तब नहीं हुई. आज हो रही है. इसमें संगठन के पदाधिकारी शामिल होते हैं.
सवाल – यशवंत सिन्हा के साथ सपा और उनके सहयोगी दलों की बैठक में आपको क्यों नहीं बुलाया गया ?जवाब – यह बात तो अखिलेश जी ही बता सकते हैं. हम तो अभी भी गठबंधन में हैं और हमने गठबंधन धर्म निभाने के लिए उपचुनाव में 12 दिन तक लगातार बड़ी मेहनत की.
सवाल – अखिलेश यादव ने आपको न बुलाकर क्या एक और गलती की, क्योंकि आपने कहा था कि उपचुनाव में न जाकर उन्होंने गलती की.जवाब – अब वो उनका विषय है. अब वो गलती करें या सही करें. वो अपने हिसाब से तो सब सही ही कर रहे हैं ना.
सवाल – क्या मीटिंग में न बुलाना सहयोगी दलों का अपमान नहीं है ?जवाब – जेकर इज्जत नाई बा, ओकर बेइज्ज्ती का होई. जब समाज में कौनों सम्माने नहीं बा तो अपमान कौने बात के.
सवाल – ऐसा क्यों कह रहे हैं? आप जुझारू नेता हैं और 6 विधायक भी हैं आपके पासजवाब – समाजवादी पार्टी में अगर सम्मान होता तो जैसा कि आप बता रहे हैं तो वो क्यों नहीं बुलाते. अपमान करने के लिए ही तो नहीं बुला रहे हैं.
सवाल – तो फिर क्यों आप गठबंधन में बने हुए हैं. ऐसी क्या मजबूरी है ?जवाब – हम उस विचार के हैं कि जब तक वो तलाक न दे दें तब तक डटे रहेंगे.
सवाल – तो अब और कैसे तलाक दें वो ?जवाब – वो (अखिलेश यादव) कह दें हमसे कि अब हमारे साथ गठबंधन नहीं चलेगा, आपको जो करना है करिये. फिर उसपर विचार आगे किया जायेगा.
सवाल – राष्ट्रपति के चुनाव में किसको वोट करेंगे आप और आपके विधायक ?जवाब – 12 जुलाई को इसको लेकर हमने विधायकों को मीटिंग के लिए बुलाया है. उस दिन बतायेंगे कि क्या होगा. हो सकता है कि सदबुद्धि आ जाये. भाई, समाजवादी पार्टी गठबंधन के नेताओं को बुलावें, बात करें. जब ये मान लिये हों कि हमलोगों को हारना ही है तब क्या करेंगे बुला के.
सवाल – आप अखिलेश यादव से मिलकर विवाद सुलझा क्यों नहीं लेते ?जवाब – जब मिलेंगे तब ना. जब वो अपने विधायकों से नहीं मिल पा रहे हैं तो दूसरी पार्टी के विधायकों से क्या मिलेंगे.
सवाल – क्या आपको नहीं लगता कि आप भाजपा के साथ गठबंधन में ही ज्यादा आराम में थे ?जवाब – अरे क्या बसपा खराब है ? सबसे बढ़िया तो बसपा पार्टी ही है.
सवाल – तो क्या बहन जी से कोई बात हुई है क्या ?जवाब – नहीं हमारी किसी से बात नहीं होती है. जो सही बात है वही बोलती हैं. लोग उसे दूसरी बात समझते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, OP Rajbhar, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 11:34 IST



Source link

You Missed

Samajwadi Party's Azam Khan gets bail in land grab case, to walk free after 23 months in jail
Top StoriesSep 18, 2025

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष आजम खान को जमीन अधिग्रहण मामले में जमानत मिली, जेल से 23 महीने बाद आजाद होंगे

कानूनी मामलों से घिरे सपा नेता आजम खान के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप…

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Scroll to Top