Sports

shoaib bashir bags big record in becomes the only england spinner to take 2 five wicket haul at 21 in tests | Shoaib Bashir: भारत के विनिंग शो के बीच छा गया इंग्लिश स्पिनर, 21 की उम्र में कमाल, एंडरसन भी पीछे



IND vs ENG: भारत की मेजबानी में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने अंग्रेजों को 4-1 से हराकर विदाई दी. धर्मशाला में हुआ सीरीज का आखिरी मैच भारत ने दिन के अंदर ही अपने नाम कर लिया. इस मैच में पहले ही दिन से भारत का दबदबा रहा और जीत मिली. इस बीच इंग्लैंड के युवा ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने पंजा भी खोला. इस फाइव विकेट हॉल के साथ ही उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया. उन्होंने इसी मैच में 700 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले दिग्गज जेम्स एंडरसन को भी पीछे छोड़ दिया.
बशीर ने एंडरसन को पछाड़ाइंग्लैंड के युवा ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पांचवें व अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन फाइव विकेट हॉल पूरा किया. इसके साथ ही वह 21 साल की उम्र में दो बार यह कारनामा करने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए. इस मामले में उन्होंने दिग्गज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ दिया है. एंडरसन ने 21 साल की उम्र में सिर्फ 1 बार ही यह कमाल किया था. बता दें कि इस मैच के तीसरे दिन एंडरसन ने भी बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 700 टेस्ट विकेटों का आकंड़ा छुआ. वह दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में 700 विकेट हासिल किए.  
धर्मशाला में खोला पंजा
बशीर ने धर्मशाला में आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सेशन के दौरान इस सीरीज का दूसरा फाइव विकेट हॉल पूरा किया. उन्होंने इस मैच में कुल 46.1 ओवर फेंके, जिसमें 173 रन लुटाए और पांच मेडन ओवर फेंके. उन्होंने यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और जसप्रीत बुमराह के विकेट चटकाए. बशीर के अलावा 21 साल की उम्र में दो फाइव विकेट हॉल लेने वाले इंग्लिश गेंदबाजों में बिल वोस (1), जेम्स एंडरसन (1) और रेहान अहमद (1) शामिल हैं.
रांची टेस्ट में झटके थे 5 विकेट
पाकिस्तान मूल के शोएब बशीर ने रांची में हुए सीरीज के चौथे मैच में अपने टेस्ट करियर का पहला फाइव विकेट हॉल लिया था. उन्होंने इस मैच की पहली पारी में भारत के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था. बशीर ने इस पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, रवींद्र जडेजा और आकाशदीप को आउट किया था. उन्होंने 44 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 119 रन लुटाकर यह विकेट हासिल किए थे. हालांकि, इस मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया था.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 31, 2025

उत्तर प्रदेश राजनीति: मायावती का बढ़ रहा ग्राफ.. योगी के इस मंत्री ने बसपा सुप्रीमो की तारीफ में पढ़े कसीदे, जानिए आजम खान के लिए क्या कहा

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने गुरुवार को मेरठ…

authorimg
Uttar PradeshOct 31, 2025

10 मंजिला, 140 AC वाले कमरे, 3 टाइम फ्री खाना… वाराणसी में तैयार हुआ 3 स्टार होटल जैसा धर्मशाला

वाराणसी में हाईटेक धर्मशाला का उद्घाटन होगा, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपराष्ट्रपति शुक्रवार को करेंगे. यह धर्मशाला…

Scroll to Top