Uttar Pradesh

सहारनपुर में गर्मी से उबल रहे ट्रांसफार्मर, ठंडा करने के लिए लगाए गए कूलर, बिजली विभाग का ये जुगाड़ हुआ वायरल

सहारनपुर: उत्तर भारत की झुलसाती गर्मी का असर अब सिर्फ लोगों तक ही सीमित नहीं रहा, अब बिजली के ट्रांसफार्मर भी इस गर्मी से पसीना- पसीना हो गए हैं.उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार बिजली ट्रांसफार्मर ओवरहीट और ओवरलोड हो रहे हैं, जिसकी वजह से उनमें आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं.इस परेशानी से निपटने के लिए विद्युत विभाग ने एक अनोखा तरीका अपनाया है. जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. दरअसल, अब ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए उनके सामने बड़े-बड़े कूलर लगा दिए गए हैं.

ट्रांसफार्मर भी मांग रहे AC जैसी ठंडकसहारनपुर में 33/11 केवी जैन बाग बिजली घर समेत कई इलाकों में ट्रांसफार्मरों के पास बड़े कूलर लगाए गए हैं. कूलर सीधे ट्रांसफार्मर पर हवा फेंकते हैं ताकि उनका तापमान कम किया जा सके. ये व्यवस्था सिर्फ ट्रांसफार्मरों तक सीमित नहीं है, बल्कि कंट्रोल रूम में लगी मशीनों के सामने भी कूलर लगाए गए हैं ताकि पूरे सिस्टम को ठंडा रखा जा सके.

ट्रांसफार्मरों पर बढ़ रहा है लोड
मुख्य अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, वैसे-वैसे बिजली की खपत भी आसमान छू रही है. इससे ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ता है और वे ज्यादा गर्म हो जाते हैं. गर्मी के कारण कई बार वोल्टेज लो हो जाता है और ट्रांसफार्मर ट्रिप या फट भी सकते हैं. ऐसे में कूलर लगाकर ट्रांसफार्मरों को ‘कृत्रिम ठंडक’ देना एक तात्कालिक लेकिन असरदार कदम माना जा रहा है.

पिछले दिनों में कई बार ट्रांसफार्मर में लगी थी आगगर्मी के इस सीज़न में सहारनपुर जिले में कई ट्रांसफार्मर ओवरहीट होकर जल चुके हैं, जिसकी वजह से बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई. बिजली कर्मचारी दिन-रात इनकी निगरानी कर रहे हैं. पुराने ट्रांसफार्मरों की जांच रोजाना हो रही है और जरूरत के हिसाब से नए कूलर लगाए जा रहे हैं.

जुगाड़ तकनीक बनी चर्चा का विषय
इस कदम की चर्चा अब पूरे जिले में हो रही है. जहां कुछ लोग इसे ‘जुगाड़ टेक्नोलॉजी’ कह रहे हैं, वहीं कुछ इसे संकट में स्थानीय स्तर पर निकला बेहतरीन समाधान मान रहे हैं. फिलहाल जिन स्थानों पर ये कूलर लगाए गए हैं, वहां से ट्रांसफार्मर फटने की कोई नई घटना सामने नहीं आई है.

बिजली विभाग ने की ये अपीलबिजली विभाग ने आम जनता से अपील की है कि अनावश्यक बिजली उपकरण बंद रखें, और गर्मी में बिजली की खपत को कम करने की कोशिश करें. जिससे सिस्टम पर ज़्यादा दबाव न पड़े. अधिकारियों का कहना है कि अगर ज़रूरत पड़ी तो जल्द ही जिले के बाकी ट्रांसफार्मरों के पास भी ऐसी व्यवस्था की जाएगी.

गर्मी की मार में यह जुगाड़ बना उदाहरणजहां एक तरफ गर्मी बिजली तंत्र को जला रही है, वहीं दूसरी तरफ सहारनपुर में ट्रांसफार्मरों के सामने लगे कूलर यह दिखाते हैं कि जरूरत पड़े तो छोटी पहल भी बड़ी राहत ला सकती है.

Source link

You Missed

Scroll to Top