शादी के बाद घर पहुंचे किन्नर, की इतने पैसों की डिमांड, न देने पर किया ऐसा काम, वीडियो देख ठनक जाएगा माथा

admin

मार्केट में लॉन्च हुई नई सुजुकी डिजायर, इंडिया की नंबर 1 सेडान

Last Updated:May 17, 2025, 13:30 ISTPrayagraj News: प्रयागराज के मीरापुर में शादी के बाद किन्नरों ने दूल्हे से ₹51000 की मांग की, असमर्थता पर ₹11000 लेकर बद्दुआ दी. वीडियो वायरल होने पर लोग हैरान हैं. दुल्हे के भाई का आरोप है कि इस मामले पर पुलिस…और पढ़ेंX

शादी के बाद शगुन मांग पहुंचे किन्नर.हाइलाइट्सकिन्नरों ने दूल्हे से ₹51000 की मांग की.₹11000 देने पर किन्नरों ने बद्दुआ दी.वीडियो वायरल, पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही.

रजनीश यादव /प्रयागराज:  यह मामला प्रयागराज के मीरापुर शहर का है, जहां पर एक लड़के की शादी होती है. फिर प्रीति भोज किया जाता है. प्रीत भोज के अगले दिन ही किन्नर समाज की एक टोली उनके यहां आती है और अपना नाच गाना शुरू कर देती है. नाच गाना करने के बाद उन्होंने नेक की मांग की दूल्हा  नेक के नाम पर ₹11000 निकाल कर देने लगे तो किन्नर बोले कि हमें 51000 चाहिए, नहीं तो मैं बद्दुआ दूंगी.  दूल्हा इतना पैसा देने में असमर्थ था, तब भी वह ₹11000 दे दिया. किन्नर लोगों ने पैसे लेने के बाद दूल्हे को बद्दुआ दी. कहा कि  तुम बहुत जल्द मर जाओगे और तुम्हारी दुल्हन विधवा हो जाएगी और तुम्हारा कोई बच्चा नहीं होगा. जिसका वीडियो वायरल हो रहा. जिसको देख लोग हैरान हैं.

बताया पूरा मामला

अरुण कुमार निषाद मीरापुर ककराहा घाट का निवासी है. बताते हैं कि  9 मई को छोटे भाई के प्रतिभोज के उपरांत दिनांक 11 मई को सुबह 11 बजे के लगभग क्षेत्र के किन्नरों के द्वारा मेरे निवास स्थान पर आकर नेग के नाम पर 51000 रूपयों की मांग की गई. मेरे द्वारा असमर्थता जताने पर मेरे परिवार के साथ गाली-गलोज की गई और खुलेआम मेरे छोटे भाई- बहू को बद्दुआ दी गई. इस दौरान उनके द्वारा 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया गया. उसके बाद भी पुलिस के सामने ही उनका बुरी तरह तांडव जारी रहा. पुलिस का भी कोई दबाव उन पर न पडना गंभीर चिंता का विषय हो गया है. मेरे परिवार के साथ-साथ इस पूरे क्षेत्र में ये बवाल करते हैं. जिनपर पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

अभी कुछ दिनों पहले शिकायत करने के बाद उनकी एक बैठक अतरसुइया थाने में हुई थी, जिसमें समाज के गणमान्य लोगों के द्वारा थानाअध्यक्ष अतरसुइया के सामने वाद विवाद भी हुआ. इस विषय को लेकर समझौता नामा लिखवा कर उस मैटर को वही क्लोज किया गया. इसके बाद भी इन लोगों का रवैया बिल्कुल भी नहीं बदला. यह लगातार क्षेत्र में गुंडई ,लूटपाट के साथ ही लोगों से अपशब्द कह रहे  हैं. लोगों को प्रताड़ित कर धन उगाही का कार्य कर रहे हैं. अगर इन सब घटनाओं को प्रशासन ने अपने संज्ञान में नहीं लिया तो यह विषय किसी भी समय गंभीर घटना का कारण बन सकता है . वीडियो वायरल होने के बाद सभी लोग सकते में आ गए.

ये भी पढ़ें….Dehradun News: पहले टकराई गाड़ी, फिर बीच सड़क पर कपड़े उतार किन्नरों ने काटा बवाल, वीडियो हो रही वायरल
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Allahabad,Allahabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshशादी के बाद घर पहुंचे किन्नर, की इतने पैसों की डिमांड, न देने पर किया ऐसा काम

Source link