Uttar Pradesh

Rrb ntpc protest police startling revelation violent students conspire to burn train engine 6 police personnel suspend nodmk3 – RRB-NTPC Protest: पुलिस का खुलासा



प्रयागराज. उग्र प्रतियोगी छात्रों पर कथित पुलिसिया बर्बरता के मामले में प्रयागराज पुलिस ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. एसपी अजय कुमार पांडे ने बुधवार को बताया कि प्रयागराज रेलवे स्‍टेशन पर हजारों की तादाद में छात्र एकत्रित हो गए थे. प्रदर्शनकारी छात्र रेलवे ट्रैक को जाम कर रहे थे, जबकि कुछ छात्र ट्रेन के इंजन में आग लगाने की फिराक में थे. उन्‍होंने बताया कि जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर जवान पहुंचे थे और छात्रों को समझा-बुझाकर हटाया जा रहा था. प्रयागराज के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस बीच छात्रों ने पुलिस पर पत्‍थरबाजी शुरू कर दी थी. इसके बावजूद पु‍लिस धैर्य के साथ छात्रों को वहां से हटा रहे थे. इस दौरान उपद्रवी छात्र आसपास के इलाकों में छुप गए थे. एसपी अजय पांडे ने कहा कि ऐसे में उपद्रवी छात्रों की पहचान कर उन्‍हें बाहर निकालना जरूरी था. इसके लिए बकायदा टीम बनाई गई थी, जिसे सफलता भी मिली. बता दें कि इस दौरान पुलिस पर हॉस्‍टल में घुसकर छात्रों के साथ बर्बरता करने का आरोप लगा है. इस मामले में 6 पुलिसवाले को निलंबित कर दिया गया है.
प्रयागराज के SP ने बताया कि प्रदीप यादव और मुकेश यादव नामक दो नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. हंगामे में 3 नामजद के ख‍िलाफ केस दर्ज किया गया है. उन्‍होंने बताया कि राजेश सचान ने सोशल मीडिया पर भ्रमाक और उकसाने वाला पोस्‍ट फैलाया था. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. बता दें कि इस मामले में कुछ वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें पुलिसवालों को अनावश्‍यक बल प्रयोग करते हुए देखा जा सकता है. पुलिस का कहना है कि प्रयागराज पुलिस का छात्रों से कोई झगड़ा नहीं है. पुलिस सिर्फ उपद्रवी तत्‍वों को पकड़ना चाहती है. गौरतलब है कि पुलिस ने 3 नामजद और तकरीबन 1000 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनके खिलाफ 13 गंभीर धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं.

6 पुलिसकर्मी सस्‍पेंडप्रतियोगी छात्रों के उग्र प्रदर्शन के दौरान पुलिसवालों पर अनावश्‍यक तरीके से बल प्रयोग का भी आरोप लगा है. इसको लेकर कुछ वीडियो वायरल हुए हैं. इस बीच, 3 कांस्‍टेबल समेत 6 पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है. सस्‍पेंड किए गए पुलिसवालों में इंस्‍पेक्‍टर राकेश भारती (प्रभारी, मीडिया सेल), SI शैलेन्द्र यादव (सहायक प्रभारी, मीडिया सेल), SI कपिल कुमार चहल (चौकी प्रभारी, एनी बेसेंट, थाना कर्नल गंज), आरक्षी मोहम्मद आरिफ़ (थाना शिव कुटी), आरक्षी अच्छे लाल (थाना शिव कुटी) और आरक्षी दुर्वेश कुमार (थाना शिवकुटी) शामिल हैं.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Prayagraj News, UP news



Source link

You Missed

Michigan healthcare worker placed on leave over Charlie Kirk comments
HealthSep 16, 2025

मिशिगन के स्वास्थ्य सेवा कर्मी को चार्ली किर्क के बयानों के कारण छुट्टी पर रखा गया है।

न्यूयॉर्क, 14 सितंबर – एक हेल्थकेयर वर्कर डेट्रॉइट, मिशिगन में हेनरी फोर्ड हेल्थ में काम करता है, को…

MP youth loses life in industrial mishap after moving with father for work
Top StoriesSep 16, 2025

मध्य प्रदेश के एक युवक की मौत कारखाने में हादसे में हुई, जो अपने पिता के साथ काम के लिए शहर छोड़कर आया था

अहमदाबाद: मध्य प्रदेश से आए एक युवक ने अपने पिता के साथ गुजरात में एक बेहतर जीवनशैली की…

Scroll to Top