Sports

rohit sharma very near to complete 18000 international runs may achieve this feat against nz world cup 2023 | World Cup 2023: IND-NZ मैच में गरजा रोहित का बल्ला तो कर देंगे ये बड़ा कमाल, इस एलीट क्लब में दर्ज हो जाएगा नाम



Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज(22 अक्टूबर) को वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच होना है. इस मुकाबले में एक टीम का लगातार जीत का सिलसिला यहीं थम जाएगा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बेहद ही शानदार फॉर्म में हैं. वह इस मुकाबले में अपने नाम एक और उपलब्धि कर सकते हैं. इससे पहले ज्यादा दूर नहीं हैं. एक खास क्लब में शामिल होने के लिए उन्हें अच्छी पारी खेलनी होगी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ कांटे की होगी जंगभारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में होने वाला यह मैच रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. दोनों टीमें टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी हैं. रन रेट के आधार पर न्यूजीलैंड 4 जीत के साथ पहले पायदान पर है जबकि भारत भी इतने ही मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है. बड़ी बात यह भी है कि 2003 के बाद से टीम इंडिया आज तक वर्ल्ड कप के इतिहास में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला नहीं जीती है. ऐसे में आज अगर भारत को न्यूजीलैंड को मात देनी है तो 20 साल का यह इतिहास बदलना पड़ेगा.
रोहित इस एलीट क्लब में होंगे शामिल!
टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा इस मैच में अपने नाम बड़ी उपलब्धि कर सकते हैं. खासकर जिस घातक फॉर्म में वो चल रहे हैं उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है. रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 18000 रन पूरे करने से 93 रन दूर हैं. वह अगर आज के मैच में अगर 93 या इससे ज्यादा रनों की पारी खेलते हैं तो 18000 या ज्यादा इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले 20वें बल्लेबाज बन जाएंगे. इनसे पहले 19 बल्लेबाज ऐसा कर पाए हैं. रोहित के नाम अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 17907 रन हैं.
भारत के टॉप स्कोरर हैं कप्तान
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 के खेले 4 मुकाबलों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक खेले 4 मैचों में 265 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला है. विराट कोहली भी इस मामले में ज्यादा पीछे नहीं हैं. कोहली ने 1 शतक और 2 फिफ्टी के साथ 259 रन बना लिए हैं. वर्ल्ड कप 2023 के टॉप रन स्कोरर में मोहम्मद रिजवान(294) के बाद रोहित और कोहली का ही नाम है.



Source link

You Missed

Pak Defence Minister accuses India of ‘proxy war’, says New Delhi wants to keep Islamabad busy on borders
Top StoriesNov 1, 2025

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने भारत पर ‘प्रॉक्सी युद्ध’ का आरोप लगाया, कहा कि नई दिल्ली इस्लामाबाद को सीमाओं पर व्यस्त रखना चाहती है

अफगानिस्तान के अवैध नागरिकों के मुद्दे पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हुई है: आसिफ अफगानिस्तान में…

Why Was 'Ridiculousness' Canceled? Why MTV Pulled the Plug on the Rob Dyrdek Show
HollywoodNov 1, 2025

क्यों रद्द हुआ शो ‘रिडिकुलस नेस’? इसके पीछे की वजह जानते हैं कि क्यों मीटीवी ने इसे बंद कर दिया – हॉलीवुड लाइफ

MTV पर बड़ा बदलाव: रिडिकुलस नेस को बंद करने के पीछे की कहानी पैरामाउंट ग्लोबल की डेविड एलिसन…

Scroll to Top