Sports

rohit sharma press conference before india new zealand match world cup semifinal – न्यूजीलैंड मैच से पहले बोले रोहित शर्मा



Rohit Sharma Press Conference: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2023 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी. इस बीच भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें प्रेशर तो हर मैच में रहता है. हमारा फोकस अच्छा क्रिकेट खेलने पर है. इस टीम के खिलाड़ी वर्तमान में ही जीते हैं. खिलाड़ियों का फोकस अपने खेल को इंप्रूव करने पर रहता है. जो पहले हुआ वो अब इतिहास है. पीछे बीती बातों का ज्यादा महत्व नहीं है. टीम का माहौल नतीजों की वजह से नहीं बदलना चाहिए.
फोकस खेल को इंप्रूव करने पर
दरअसल, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि खिलाड़ियों का फोकस अपने खेल को इंप्रूव करने पर रहता है. जो पहले हुआ वो अब इतिहास है. पीछे बीती बातों का ज्यादा महत्व नहीं है. इसके अलावा भी उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया. गेंदबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि कल पार्ट टाइमर्स की गेंदबाज़ी की जरूरत ना पड़े. टीम के माहौल पर उन्होंने कहा कि धर्मशाला में मिले ब्रेक में टीम एकसाथ थी, टीम में एक फैशन शो भी हुआ था. टीम का माहौल अच्छा रखने में मदद मिलती है.
टीम का माहौल अच्छावहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने दू टूक कहा कि मेरी जर्नी के बारे में सोचने का वक्त अभी मेरे पास नहीं है. मैं 19 नवंबर के बाद उसके बारे में सोचूंगा. कीवी टीम के बारे में उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड अनुशासित टीमों में से एक है. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हमारे खिलाड़ियों के साथ काफी क्रिकेट खेले हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे के खेल जानते हैं. मेरे लिए तीनों फॉर्मेट बराबर हैं. 
‘टॉस बड़ा फैक्टर नहीं’वानखेड़े के बारे में उन्होंने कहा कि मैंने यहां बहुत क्रिकेट खेला है. मुझे लगता है कि टॉस बड़ा फैक्टर नहीं होगा. हमने पिछले वर्ल्ड कप से सबक लिया है. हमने लीग स्टेज में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है. फिलहाल हमारा फोकस आगे है. वहीं इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें भारत के खिलाफ कड़ी चुनौती मिलेगी. उन्होंने कहा कि भारत एक मजबूत टीम है, जिसमें कई अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड को मैच में अच्छा खेलने के लिए पूरी कोशिश करनी होगी.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 1, 2025

मौसम के इस ठंडे समय में किसान मशरूम की खेती करें, इससे उनकी पैदावार बंपर होगी और वे मालामाल हो जाएंगे।

सहारनपुर: ठंड का मौसम शुरू हो चुका है और इसी मौसम में किसान कुछ ऐसी फसलें लगाना पसंद…

CBI Court Sentences SBI Employee to 2 Years RI in Bank Fraud Case in Hyderabad
Top StoriesNov 1, 2025

सीबीआई कोर्ट ने हैदराबाद में बैंक धोखाधड़ी मामले में एसबीआई कर्मचारी को 2 साल की कैद की सजा सुनाई

हैदराबाद: हैदराबाद की सीबीआई कोर्ट ने एसबीआई के चंदुलाल बरादरी शाखा में कंप्यूटर ऑपरेटर वी. चालापति राव को…

Haryana flip-flop over contract for managing AQI monitoring stations
Top StoriesNov 1, 2025

हरियाणा ने एयर क्वालिटी इंडेक्स (ए.क्यू.आई.) निगरानी स्टेशनों के प्रबंधन के लिए ठेके पर फिर से सोचने का फैसला किया है।

नई दिल्ली: हरियाणा सरकार की जिस बार-बार चर्चा में आने वाली लाल चादर ने गर्मियों के मौसम में…

Scroll to Top