Sports

रोहित की वजह से डूब रही मुंबई की लुटिया… पूर्व कप्तान के बयान से मचा बवाल, कहा- आप खराब फॉर्म…| Hindi News



Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों सवालों के घेरे में हैं. आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस हार की बेड़ियों में कसी नजर आई. हालांकि, पिछले मैच में मुंबई ने जैसे-तैसे दिल्ली कैपिटल्स को मात दी. रोहित शर्मा भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. 6 मैच में उनका प्रदर्शन देखने के बाद महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने रोहित पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अभी तक रोहित इस सीजन में 20 का आंकड़ा पार करने में भी कामयाब नहीं हुए हैं.
कैसा रहा रोहित का प्रदर्शन?
भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा का मानना है कि रोहित शर्मा के खराब फॉर्म के कारण मुंबई इंडियंस लय नहीं पकड़ सकी है. रोहित अब इस सत्र में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम में इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में ही खेल रहे हैं. उन्होंने पांच मैचों में 0, 8 , 13 , 17 और 18 स्कोर किया है. हालांकि, मुंबई ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया और टीम चार हार तथा दो जीत के साथ सातवें स्थान पर आ गई है.
क्या बोली अंजुम चोपड़ा?
अंजुम ने पीटीआई वीडियो से कहा, ‘आप खराब फॉर्म में हो सकते हैं. यह कोई अपराध नहीं है, लेकिन इससे टीम को मदद नहीं मिल रही. इससे मुंबई को वह शुरूआत नहीं मिल सकी जो मिलनी चाहिये थी. उनके पास विकल्प है, रोहित को बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेज सकते हैं. ऐसा नहीं है कि रोहित शर्मा फॉर्म में नहीं हैं , कई बार आपको टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआत नहीं मिल पाती जिससे बतौर बल्लेबाज या बतौर खिलाड़ी आप पर असर पड़ता है.’
ये भी पढ़ें…IPL 2025: रोमांचक हो रही प्वाइंट्स टेबल की जंग, TOP-4 में आने की मची होड़, पंजाब और कोलकाता के बीच आज महासंग्राम
रोहित में मैच जिताने की क्षमता
अंजुम ने कहा, ‘खेल में यह होता है, हम टूर्नामेंट देख रहे हैं, आईपीएल हो या विश्व कप. लेकिन मुझे बताइये कि विश्व कप में क्या आप नहीं चाहेंगे कि आपका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज फॉर्म में हो. इस तरह के प्रदर्शन में काफी ऊर्जा की जरूरत होती है. कई लोग उससे उबर जाते हैं और अगले टूर्नामेंट में ढल जाते हैं. उसे उस तरह की शुरूआत आईपीएल में मिल नहीं सकी. लेकिन हमें पता है कि वह किस दर्जे का खिलाड़ी है और किस तरह से मैच जिता सकता है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

फर्म शुभम जायसवाल की, मोबाइल नंबर सपा नेता के भाई का, कफ सिरप तस्करी कांड में बड़ा खुलासा

ऋषभ मणि त्रिपाठी/लखनऊः कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट में शामिल सबसे बड़ी कंपनी का सपा नेता से कनेक्शन सामने…

Scroll to Top