Uttar Pradesh

पहाड़-नजारे, 100KM की हाई स्पीड और म्यूज़िक…, दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे फटाफट, जानिए कहां फ्री, कहां देना होगा टोल

दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे फटाफट, जानिए कहां फ्री, कहां देना होगा टोल

देश की राजधानी दिल्ली से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को जोड़ने वाला दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे अब यातायात के लिए खोल दिया गया है. पहले दिल्ली से देहरादून पहुंचने में 5 से 6 घंटे लग जाते थे, लेकिन अब यह सफर घटकर सिर्फ ढाई से 3 घंटे में पूरा हो जाएगा. हालांकि, अभी पूरा हाईवे चालू नहीं हुआ है, कुछ हिस्सों में कार्य जारी है. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. फिलहाल, दिल्ली से देहरादून जाने में लगभग ₹500 तक का टोल टैक्स लगता है. लेकिन, अब नया एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद यह खर्च ज्यादा होगा या कम.

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के रास्ते में कई टोल प्लाजा हैं, जहां ₹130, ₹90 और ₹75 जैसे अलग-अलग चार्ज कटते हैं. कुल मिलाकर देहरादून पहुंचते-पहुंचते करीब ₹500 खर्च हो जाते हैं. लोगों का अनुमान है कि नए एक्सप्रेसवे के पूरी तरह चालू हो जाने के बाद टोल टैक्स और बढ़ सकता है, क्योंकि यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. हालांकि, यात्रियों के लिए राहत की खबर यह है कि टोल पास सिस्टम लागू करने की बात चल रही है. अगर यह योजना लागू होती है तो यात्रियों को भारी टोल भरने से राहत मिल सकती है.

वहीं, सहारनपुर से देहरादून जाने के लिए लोगों को पहाड़ी रास्तों से होकर गुजरना पड़ता था, जिसमें कम से कम 40 मिनट से 1 घंटे तक का समय लगता था. लेकिन, अब यह सफर मात्र 10 से 15 मिनट में तय किया जा सकेगा. यात्रियों के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि अक्षरधाम मंदिर से गाज़ियाबाद के लोनी तक की 18 किमी की दूरी टोल फ्री रखी जाएगी. इस हिस्से में कोई टोल प्लाज़ा नहीं होगा. लेकिन, पूरी सड़क पर इलेक्ट्रॉनिक स्कैनिंग सिस्टम के ज़रिए दूरी के हिसाब से टोल काटा जाएगा. कुल 212 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे पर जितनी दूरी तय करेंगे, उतना ही टोल देना होगा. अभी सटीक टोल दरें जारी नहीं की गई हैं, लेकिन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा.

दिल्ली से देहरादून नेशनल हाईवे पर सबसे पहला टोल प्लाज़ा सैय्यद माजरा में पड़ता है. यहां कार चालकों को ₹35 टोल टैक्स देना होता है. कोलकी (रोहाना खुर्द) टोल प्लाज़ा यह दूसरा टोल प्लाज़ा है. यहां कार, जीप या वैन से यात्रा करने वालों को ₹135 और बस/ट्रक वालों को ₹400 टोल देना होता है. वहीं, एनएच-334 टोल प्लाजा तीसरा टोल प्लाज़ा है, जहां वाहनों से ₹110 टोल टैक्स लिया जाता है. काशी प्लाज़ा (डीएमई) यह दिल्ली के सराय काले खां के पास चौथा टोल प्लाज़ा है, यहां भी ₹110 टोल टैक्स देना पड़ता है. वहीं, चमारी खेड़ा टोल प्लाज़ा यह सहारनपुर जिले के चमारी खेड़ा में पांचवां टोल प्लाज़ा है, जहां लगभग ₹70 टोल टैक्स लिया जाता है. इसके बाद आप सीधा देहरादून की पहाड़ियों में प्रवेश कर जाते हैं और आगे किसी भी टोल का भुगतान नहीं करना पड़ता.

You Missed

चैंपियंस लीग: इंटर मिलान का विजय अभियान जारी, बार्सिलोना ने ड्रॉ खेला
Uttar PradeshNov 6, 2025

यूनिवर्सिटी यूपी की, छापेमारी दिल्ली-हरियाणा तक! फेक मार्कशीट का ऐसा जाल, सुबह-सुबह दे दनादन पहुंचे ईडी वाले

हापुड़: मोनार्ड यूनिवर्सिटी फर्जी मार्कशीट मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की. सुबह-सुबह टीम ने 3…

12-year-old dies by suicide at Arunachal Sainik School, family alleges torture by seniors; eight students detained

Scroll to Top