Uttar Pradesh

पापा की परी ने तोड़ दी परंपरा… दूल्हे की जगह घोड़ी पर सवार हुई दुल्हन, पूरे शहर को दिखाया दम

बागपत. दूल्हों को घोड़ी चढ़ते हुए आपने कई बार देखा होगा, लेकिन बागपत में एक ऐसा अनोखा नजारा देखने को मिला जहां एक दुल्हन ने घोड़ी पर सवार होकर परंपराओं को नई दिशा दी. आजाद नगर कॉलोनी की रहने वाली युवती नमन ने अपनी शादी में घुड़चढ़ी की रस्म निभाकर समाज में बेटियों को सशक्त संदेश देने की पहल की. इस मौके पर नमन बैंडबाजे के साथ पूरे शहर में घूमी. दुल्हन की इस पहल की चर्चा पूरे क्षेत्र में जोरों पर है, और इस अनोखे कदम की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है.

नमन के पिता विक्रम ने अपनी बेटी को बेटे की तरह घोड़ी पर बिठाकर पूरे शहर में जुलूस निकाला. नमन देहरादून में हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में सहायक शाखा प्रबंधक हैं. शादी को यादगार बनाने के लिए परिवार ने घुड़चढ़ी की रस्म को भव्य तरीके से निभाया. इस दौरान परिवार, रिश्तेदार, और सहेलियां भी शामिल हुईं और ढोल-नगाड़ों की धुन पर जमकर डांस किया.

समाज को संदेश देने की पहलनमन ने बताया कि इस अनोखी रस्म का मकसद समाज को यह संदेश देना था कि बेटियां भी बेटों के समान हर परंपरा को निभा सकती हैं. उन्होंने कहा, “हमारे समाज में बेटियों को सीमाओं में बांधकर रखा जाता है. मैं चाहती थी कि मेरी शादी मेरी विचारधारा का प्रतीक बने और यह दिखाए कि बेटियां भी अपनी परंपराओं को अपने तरीके से निभा सकती हैं.”

शास्त्रों में नहीं है कन्या की घुड़चढ़ी का उल्लेखस्थानीय पंडित कपिल शर्मा ने बताया कि शास्त्रों में कन्या की घुड़चढ़ी का उल्लेख नहीं मिलता है. हालांकि, उन्होंने नमन के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यदि बेटियां समाज में जागरूकता लाने के लिए इस तरह के कार्य करती हैं, तो यह एक सराहनीय पहल है.
Tags: Local18, Marriage newsFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 16:07 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top