Uttar Pradesh

OMG! अब सूरज की गर्मी से ठंडा होगा पानी- मेरठ की आंचल ने बनाई अनोखी डिवाइस



मेरठ. क्या सौर ऊर्जा से भी पानी को ठंडा किया जा सकता है? जी हां! मेरठ की आंचल ने एक ऐसा डिवाइस तैयार कर दिया, जो सूरज की गर्मी से पानी को ठंडा करेगा. मेरठ की इस होनहार बेटी ने गर्मी में पानी को ठंडा करने के लिए एक खास तरह का सोलर कूलिंग बोतल बेल्ट बनाया है. इस सोलर बेल्ट डिवाइस को पानी की बोतल या कोल्ड्रिंक्स के बोतल पर एक घड़ी की तरह लगा दिया जाता है. आंचल का दावा है कि इसके सोलर पैनल को धूप में रखकर बोतल के पानी को ठंडा किया जा सकता है.
आंचल ने बताया कि इसका इस्तेमाल वे लोग भी कर सकते हैं जो तेज धूप में भी मोटरसाइकिल या साइकिल से सफर करते हैं. आंचल का कहना है कि लोग इस डिवाइस की मदद से अपने पास रखे पानी से भरे बोतल को ठंडा कर सकते हैं. इस डिवाइस से उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, जो दिन में धूप में रहकर कार्य करते हैं.
बेहद सस्ती है डिवाइसआंचल का कहना है कि ये डिवाइस बेहद सस्ती है और बिना बिजली के काम करती है. आंचल के इस कूलिंग बेल्ट से 1 लीटर पानी के बोतल को ठंडा होने में तकरीबन 1 से 2 घंटे लग जाते हैं, लेकिन अगर इस प्रोजेक्ट को और बेहतर किया जाए तो ये कुलिंग सोलर बेल्ट और भी कम समय में पानी की बोतल को ठंडा कर सकता है.
इस बेल्ट में सोलर कूलिंग फैन के साथ थर्मल कुलिंग प्लेट को लगाया गया है. पानी से भरे बोतल के ऊपर बेल्ट के लगाने से बेल्ट में लगा थर्मल कुलिंग प्लेट पानी के बोतल के बाहरी सतह से चिपक जाता है. इसके बाद जैसे कुलिंग बेल्ट से लगे सोलर को जैसे-जैसे धूप मिलती है, थर्मल कूलिंग प्लेट की मदद से बोतल में भरा पानी ठंडा होने लगता है.
आंचल का कहना है कि धूप जितनी तेज होगी पानी उतना ही जल्दी ठंडा होगा. आंचल के कूलिंग बेल्ट को और बेहतर बनाने के लिए मेरठ के (अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर) एमआईईटी कॉलेज से आंचल को पूरी मदद दी जा रही है. दरअसल एमआईईटी का अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर ऐसी प्रतिभाओं को मंच देता है, जो अपने आईडिया इन्नोवेशन को मूर्तरूप दे सकते हैं.
आंचल ने बताया कि इस डिवाइस को बनाने में कई महीने का समय लगा है और लगभग 3 से 4 हजार रुपये का खर्च आया है. इसे बनाने में 6 वोल्ट सोलर प्लेट-थर्मल कुलिंग प्लेट, 6 वोल्ट कूलिंग फैन, रबड़ बेल्ट का इस्तेमाल किया गया है. एमआईईटी इंजीनियरिंग कॉलेज की तरफ से बताया गया कि आंचल के प्रोजेक्ट को सुधार कर पेटेंट कराने में संस्थान पूरी मदद करेगा.
पिता को धूप में काम करता देख सूझा आइडिया19 वर्ष की छात्रा आंचल सिंह ने (कूलिंग सोलर बोतल बेल्ट) बनाकर अपने इनोवेशन को हकीकत में तब्दील किया है. वाराणसी की रहने वाली आंचल के पिता महाराष्ट्र के कल्याण में पेट्रोल पंप पर काम करते हैं. आंचल महाराष्ट्र के कल्याण में (बिके. बिरला कॉलेज) में प्रथम वर्ष की छात्रा हैं. आंचल पढ़ाई के साथ-साथ स्मॉल किड्स नर्सरी स्कूल में पार्ट टाईम तीन हजार रुपये की नौकरी करतीं हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया से प्रभावित है.
आंचल के इस डिवाइस को बनाने के पीछे एक और रोचक कहानी है. बताते हैं कि आंचल अपने पिता को गर्मी में पसीना पसीना होते देख अनोखी सोलर कूलिंग बेल्ट बनाई है. आंचल के पिता पेट्रोल पंप पर काम करते हैं. अपने पिता को तेज दोपहरी में पेट्रोल पंप पर काम करते हुए बिटिया ने देखा तो उसने ऐसी डिवाइस बना डाली. वाकई में ये प्रयोग अनोखा है अनूठा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Meerut news, Solar power plantFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 08:11 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी, गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे।

कार्तिक पूर्णिमा 2025: देशभर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, गंगा घाटों पर श्रद्धालु कर रहे स्नान…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया की दूरी का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली के बोइंग 777 विमान पर 228 यात्रियों के लिए यह यात्रा भूलने…

Scroll to Top