Last Updated:August 26, 2025, 01:16 ISTNikki Murder Case Latest Update: ग्रेटर नोएडा के निक्की मर्डर केस में विपिन भाटी समेत परिवार गिरफ्तार, दहेज की धारा एफआईआर में नहीं, NCW ने निंदा की, सोशल मीडिया रील्स विवाद की बड़ी वजह बनी.निक्की का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.ग्रेटर नोएडा के निक्की मर्डर केस में सोमवार का दिन यूटर्न वाला रहा. क्योंकि कई ऐसी चीजें सामने आईं, जो घटना के पीछे की कहानी सामने लेकर आईं. पुलिस ने निक्की के ससुराल वालों को आरोप मानकर जेल भेज दिया है, लेकिन इसके बाद पुलिस ने जो कार्रवाई की है, उससे सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि एफआईआर की जो कॉपी बाहर आई है, उसमें दहेज की धारा ही नहीं है. ऐसे में केस काफी कॉम्प्लिकेटेड हो गया है. आइए जानते हैं निक्की मर्डर केस के लेटेस्ट अपडेट…
1. निक्की के पति विपिन भाटी पर दहेज के लिए जिंदा जलाने का आरोप लगा. हमले और आग में झुलसने के उसके दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा. पुलिस ने पति विपिन भाटी, उसके भाई रोहित, उसकी मां और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
2. घटनाक्रम ये बता रहा है कि बात सिर्फ पैसों और लग्जरी कार की डिमांड तक सीमित नहीं थी. पार्लर, इंस्टाग्राम रील्स और सोशल मीडिया पर निक्की के एक्टिव रहने को लेकर भी बवाल था. उसका पति विपिन भाटी से इसे लेकर तनाव था.
3. निक्की और उसकी बहन कंचन ब्यूटी पार्लर चलाती थीं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम रील बनाती थीं. यहीं से विवाद और बढ़ा. सूत्रों के मुताबिक, विपिन और उसके भाई को रील बनाने से ऐतराज था. 11 फरवरी को इसी बात को लेकर घर में झगड़ा हुआ और दोनों बहनें मायके चली गईं. 18 मार्च को उनके घर पंचायत बैठी. तय हुआ कि दोनों बहनें आगे रील नहीं बनाएंगी.
4. पड़ोसियों का कहना है कि दोनों बहनें मेकओवर से संबंधित रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालती थीं. रोहित और विपिन को उनकी यह हरकत बिल्कुल पसंद नहीं थी. इसी वजह से अक्सर घर में झगड़ा होता रहता था. कई बार ऊंची ऊंची आवाजें आती थीं.
5. पुलिस पूछताछ में विपिन ने माना कि झगड़ा निक्की की इंस्टाग्राम रील्स, ब्यूटी पार्लर फिर से खोलने की ख्वाहिश और घरवालों की ‘मनाही’ को लेकर हुआ था. घटना के बाद निक्की का एक पुराना वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वह मर्सिडीज कार में नजर आ रही थी.
6. निक्की भाटी मर्डर केस की पहली एफआईआर सामने आई है और इसमें दहेज की धारा नहीं है. हो सकता है पुलिस इस मामले की आगे जांच के बाद दहेज की धारा जोड़ सकती है.