Uttar Pradesh

Nikki Dowry Murder Case Full Update

Nikki Dowry Murder Case Update: ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. रविवार को इस मामले में दिनभर कई बड़े घटनाक्रम हुए. सुबह मुख्य आरोपी और मृतका के पति विपिन भाटी को पुलिस ने एनकाउंटर में पैर में गोली मारकर पकड़ा, तो शाम होते-होते उसकी मां दयावती भी कासना पुलिस के हत्थे चढ़ गई. परिजनों का आरोप है कि सास ने ही मिट्टी का तेल डाला और पति ने आग लगाई. इन सब के बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस केस का संज्ञान लेते हुए यूपी पुलिस से तीन दिन के भीतर एक्शन रिपोर्ट तलब की है. निक्की के पिता भिखारी सिंह पैला ने कहा कि आरोपियों को फांसी दी जानी चाहिए और उनके घर पर बुलडोजर चलना चाहिए.

निक्की की मौत ने दहेज प्रथा की काली हकीकत को एक बार फिर उजागर कर दिया है. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में 70% से अधिक जली निक्की ने दम तोड़ दिया. लेकिन पीछे छोड़ गई एक मासूम बेटा और अपनों का दर्द. परिजन और समाज अब एक सुर में न्याय की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें- Nikki Murder Case: अपने लड़कों को अच्‍छे विचार दे दो नहीं तो… निक्‍की मर्डर केस पर मेजर खुशबू पाटनी की बातें वायरल

पति विपिन का एनकाउंटर और गिरफ्तारीरविवार सुबह ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मुख्य आरोपी विपिन भाटी को सिरसा चौराहे के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था तभी उसके पैर में गोली लगी. घायल विपिन को अस्पताल ले जाया गया और बाद में अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अस्पताल से ही उसने बयान देते हुए कहा, “मुझे कोई पछतावा नहीं है. पति-पत्नी के बीच झगड़े आम होते हैं.” इस बेशर्मी भरे बयान ने लोगों के गुस्से को और बढ़ा दिया. पति के बाद शाम को निक्की की सास दयावती को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक वह जिम्स अस्पताल में अपने बेटे से मिलने जा रही थी, तभी कासना पुलिस ने उसे दबोच लिया. पढ़ें 10 प्‍वाइंट में पूरा अपडेट…

1. ₹36 लाख की डिमांड – निक्की के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले पैसों की भूख में थे. पहले छोटी-छोटी डिमांड हुई, फिर स्कॉर्पियो और बुलेट देने के बाद भी मांग नहीं थमी. अंत में उन्होंने ₹36 लाख नकद देने का दबाव बनाया. जब परिवार ने इनकार किया तो निक्की को लगातार मारपीट और प्रताड़ना सहनी पड़ी.

2. शादी से प्रताड़ना की शुरुआत – 2016 में निक्की और उसकी बहन कंचन की शादी एक ही परिवार में हुई. दोनों बहनों को लगा कि नया जीवन खुशहाल होगा, लेकिन जल्द ही असली चेहरा सामने आ गया. रोज झगड़े, गाली-गलौज, दहेज की मांग और हिंसा आम हो गई. पंचायतें भी हुईं, समझौते भी कराए गए, लेकिन हालात कभी नहीं बदले.

3. महंगी गाड़ियों का लालच – शादी के समय स्कॉर्पियो कार की मांग रखी गई. परिवार ने जैसे-तैसे पूरी की. बाद में बुलेट मोटरसाइकिल मांगी गई, वह भी दे दी. लेकिन लालच बढ़ता गया. निक्की के परिजनों के मुताबिक, विपिन और उसका भाई बार-बार कहते थे कि हमें मर्सिडीज़ चाहिए या फिर 60 लाख रुपये. यही लालच आखिरकार जानलेवा साबित हुआ.

4. ब्यूटी पार्लर से भी लूट – निक्की को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पिता ने उसका ब्यूटी पार्लर खुलवाया. उम्मीद थी कि बेटी अपनी जिंदगी संभाल लेगी. लेकिन पति विपिन ने वहीं से चोरी शुरू कर दी. पैसे निकालकर शराब और मौज-मस्ती में उड़ा दिए. निक्की की मेहनत और परिवार की उम्मीदें चकनाचूर हो गईं. पार्लर भी कलह और लालच की भेंट चढ़ गया.

5. सोशल मीडिया पर सबूत – घटना के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. एक वीडियो में निक्की बुरी तरह झुलसने के बाद सीढ़ियों से लड़खड़ाते हुए नीचे आती और फिर गिर जाती दिखी. दूसरी क्लिप में उसे बाल पकड़कर घसीटा जाता देखा गया. ये तस्वीरें इतनी दर्दनाक थीं कि देखने वालों की रूह कांप गई और समाज में गुस्से की लहर दौड़ गई.

6. बेटे की मासूम गवाही – निक्की के करीब 6 साल के बेटे ने सब कुछ अपनी आंखों से देखा. उसने रोते हुए कहा, “पापा और दादी ने मम्मी पर कुछ डाला, थप्पड़ मारा और फिर लाइटर से आग लगा दी.” एक बच्चे के मुंह से निकली यह बात किसी भी इंसान का दिल दहला सकती है. यही मासूम गवाही अब इस केस की सबसे बड़ी ताकत बन चुकी है.

7. बहन कंचन भी शिकार – निक्की की बहन कंचन ने बताया कि जब उसने बहन को बचाने की कोशिश की तो उसे भी पीटा गया. सिर और गर्दन पर चोटें आईं और वह कई घंटों तक बेहोश रही. कंचन का कहना है कि दोनों बहनों को सालों तक प्रताड़ित किया गया. लेकिन निक्की हमेशा कहती थी कि वह अपने छोटे बेटे के लिए घर बचाना चाहती है.

8. दूसरी शादी की साजिश – कंचन का आरोप है कि विपिन और उसका परिवार निक्की को रास्ते से हटाकर दूसरी शादी करवाना चाहता था. बार-बार कहा जाता कि “इसे हटा दो, नई बहू लानी है.” यह सुनकर निक्की टूट जाती थी. दहेज की मांग, हिंसा और यह साजिश मिलकर उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा जाल बन गए, जिसमें आखिरकार वह फंस गई.

9. FIR और कड़ी धाराएं – निक्की की मौत के बाद कासना थाने में हत्या, साजिश और गंभीर अपराध की धाराओं में केस दर्ज किया गया. पुलिस ने पति विपिन और उसकी मां दयावती को गिरफ्तार कर जेल भेजा. विपिन को एनकाउंटर में पैर में गोली लगी थी. जांच तेज है और अदालत में अब यह मामला जल्द सुनवाई के लिए रखा जाएगा.

10. निक्की का अंतिम संस्कार – 22 अगस्त को परिवार ने गम और गुस्से के बीच निक्की का अंतिम संस्कार किया. पिता भिखारी सिंह ने कहा, “हमारी बेटी को दहेज की आग ने छीन लिया. अब हमें सिर्फ फांसी चाहिए.” परिवार ने आरोपियों के घर पर बुलडोज़र चलाने की मांग की और कहा कि ऐसा अपराध पूरे समाज के लिए नजीर बने.

Source link

You Missed

Air India urges Centre to seek access to airspace over China's Xinjiang as Pak blockade drains finances
Israel hits Hamas 'terrorist targets' in Gaza in latest ceasefire violation
WorldnewsNov 20, 2025

इज़राइल ने गाजा में हामास के ‘आतंकवादी लक्ष्यों’ पर हमला किया है, जो हाल के शांति समझौते का उल्लंघन है

नई दिल्ली, 19 नवंबर 2025। इजराइल की सेना ने कहा है कि वह गाजा स्ट्रिप में हामास आतंकवादी…

Scroll to Top