Health

Neem Leaf Face Pack For Skin During Rain Care Mix Honey Milk Tea Tree Oil Multani Mitti | Neem For Skin: बारिश के दिनों में चेहरे पर निकलने लगे हैं दाने? 3 तरह से बनाएं नीम फेस पैक, दूर होंगे कील-मुंहासे



Neem Face Packs: बारिश की बूंदें हमारे दिलों को काफी सुकून देती है, यही वजह है कि हम अक्सर रिमझिम फुहारों का इंतजार करते है, लेकिन ये मौसम अपने साथ कई परेशानियां भी लाता है. आमतौर पर इस दौरान हम सर्दी-खांसी और जुकाम की चर्चा  ज्यादा करते हैं, लेकिन हम अक्सर बारिश के दिनों में स्किन की प्रॉबल्म को नजरअंदाज कर देते हैं. इस सीजन में स्किन इंफेक्शन समेत कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं को सामना करना पड़ सकता है.ऐसे में नीम के पत्ते आपके काम आ सकते हैं.
3 तरीके से तैयार करें नीम फेस पैकनीम, दही और मुल्तानी मिट्टी
जिन लोगों की स्किन ऑयली है उनके चेहरे पर गंदगी ज्यादा चिपकती है, साथ ही वो कील मुंहासों से भी काफी परेशान रहते है. चूंकि नीम में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं इसलिए इससे काफी फायदा हो सकता हैय आप 2 चम्मच नीम के पत्तों का पेस्ट, 3 चौथाई मुल्तानी मिट्टी का पाउडर और 1 चम्मच दही मिलाकर फेसपैक तैयार कर लें. इसे करीब दस मिनट तक चेहरे पर लगा लें और आखिर में ठंडे पाने से फेस धो लें.
नीम, टी ट्री ऑयल और हल्दी 
अगर बारिश के मौसम में चेहरे पर हद से ज्यादा पिंपल्स निकल रहे हैं तो आप को नीम, हल्दी और टी ट्री तेल का मास्क तैयार करना चाहिए. इसके लिए आप 2 चम्मच नीम की पत्ती का पेस्ट, 1 चम्मच हल्दी और 1 बूंद टी ट्री ऑयल मिलाकर फेस मास्क तैयार करें. अब कुछ देर के लिए इसे चेहरे पर लगाएं और फिर धो लें. 
नीम,  दूध और शहद
स्किन को क्लीन करने और ड्राइनेस को खत्म करने के लिए आप 2 चम्मच नीम के पत्तों का पेस्ट, एक चम्मच शहद और डेढ़ चम्मच दूध को एक कटोरी में मिक्स कर लें. अब इसे चेहरे पर लगाएं और पूरी तरह सूखने के बाद फेस को गुनगुने पानी से धोएं, इससे जबरदस्त ग्लो आ जाएगा.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमें इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

तनाव, नींद और ताकत का आयुर्वेदिक इलाज! अश्वगंधा कैसे बदलता है शरीर और दिमाग, जानिए फायदे - Uttar Pradesh News
Uttar PradeshJan 31, 2026

तनाव, नींद और ताकत का आयुर्वेदिक इलाज! अश्वगंधा कैसे बदलता है शरीर और दिमाग, जानिए फायदे – Uttar Pradesh News

Last Updated:January 31, 2026, 12:52 ISTआयुर्वेद में अश्वगंधा को संजीवनी जड़ी-बूटी माना जाता है, जो शरीर को अंदर…

Congress Slams Govt Ahead of Budget
Top StoriesJan 31, 2026

Congress Slams Govt Ahead of Budget

New Delhi: The Congress on Saturday questioned whether the Budget numbers would undergo revisions very soon after they…

Scroll to Top