mustafizur rahman gets noc from bangladesh cricket board to play ipl 2025 for delhi capitals mitchell starc | IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने ली चैन की सांस… स्टार पेसर को मिल गई NOC, स्टार्क की कमी करेगा पूरी!

admin

mustafizur rahman gets noc from bangladesh cricket board to play ipl 2025 for delhi capitals mitchell starc | IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने ली चैन की सांस... स्टार पेसर को मिल गई NOC, स्टार्क की कमी करेगा पूरी!



Delhi Capitals IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए 17 मई से रीस्टार्ट हो रहे आईपीएल 2025 से पहले राहत भरी खबर आई है. एक स्टार तेज गेंदबाज को उसके बोर्ड ने आईपीएल में खेलने के लिए NOC दे दी है. यह पेसर दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल स्टार्क की कमी को पूरी कर सकता है, जिन्होंने डब्ल्यूटीसी 2025 फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा होने के चलते आईपीएल 2025 से बाहर होने का विकल्प चुना. अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम ने 11 मैचों में 6 जीत के साथ 13 अंक हासिल किए हैं. टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है. उसके बचे तीन लीग प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होने वाले हैं.
स्टार पेसर को मिल गई NOC, लेकिन…
मुस्तफिजुर रहमान को 18 मई से 24 मई तक के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) के दल के साथ जुड़ने की अनुमति मिल गई है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने एक बयान के जरिए इसकी जानकारी दी. बीसीबी से एनओसी मिलने के चलते मिचेल स्टार्क की अनुपस्थिति में मुस्तफिजुर डीसी के शेष 3 मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे. हालांकि, अगर डीसी प्लेऑफ में प्रवेश करती है तो मुस्तफिजुर उपलब्ध नहीं रह पाएंगे. बीसीबी ने बताया है कि भारत के लिए रवाना होने से पहले मुस्तफिजुर शनिवार को शारजाह में यूएई के खिलाफ पहले टी20 के लिए भी उपलब्ध रहेंगे. 
दिल्ली ने ली होगी राहत की सांस
यह देखना होगा कि 18 मई को भारत पहुंचने के बाद वह उसी शाम DC के मुकाबले के लिए उपलब्ध रह पाएंगे या नहीं. मुस्तफिजुर को इसी सप्ताह DC ने अपने अस्थाई रिप्लेसमेंट के तौर पर जोड़ा था, लेकिन उनकी उपलब्धता पर संशय बना हुआ था क्योंकि बीसीबी ने कहा था कि मुस्तफिजुर ने बोर्ड से एनओसी के लिए संपर्क नहीं किया है. हालांकि, अब मुस्तफिजुर को NOC मिलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने चैन की सांस ली होगी, जो टीम को प्लेऑफ में जगह दिलाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
स्टार्क नहीं लौट रहे भारत
स्टार्क ने इस बात की पुष्टि की कि वह आईपीएल 2025 के शेष सीजन के लिए भारत नहीं लौटेंगे. स्टार्क पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में DC का हिस्सा थे, जिसे बीच में रोकना पड़ा था. अब यह मैच दोबारा खेला जाएगा. इस सीजन एक मैच खेलने वाले डोनावन फरेरा भी भारत वापस नहीं लौटने वाले हैं. स्टार्क इस सीजन DC के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने 11 मुकाबलों में 26.14 की औसत से 14 विकेट लिए थे. फाफ डुप्लेसी और ट्रिस्टन स्टब्स भारत लौट रहे हैं, लेकिन स्टब्स 11 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के मद्देनजर प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे.
मुस्तफिजुर का आईपीएल करियर
मुस्तफिजुर रहमान ने अब तक 57 आईपीएल मैच खेले हैं और उनके नाम 61 विकेट हैं. उन्होंने बांग्लादेश के लिए 106 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 132 विकेट लिए हैं. बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा है. दिल्ली कैपिटल्स के बचे तीन लीग मैच गुजरात टाइटन्स, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ हैं. दिल्ली और पंजाब किंग्स के बीच मैच धर्मशाला में रद्द हुआ मुकाबला रीशेड्यूल किया गया है, जो जयपुर में होगा.



Source link