IPL 2022 Qualifier-2: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का दूसरा क्वालीफायर मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला गया. इस मैच में बेंगलोर को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी की हार के साथ-साथ टीम के एक तेज गेंदबाज के लिए भी ये मैच काफी खराब रहा. इस गेंदबाज ने आईपीएल इतिहास के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया.
इस गेंदबाज ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) एक बार फिर आईपीएल (IPL) का खिताब जीतने से चूंक गई. टीम ने इस सीजन से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को रिटेन किया था, लेकिन उनके लिए ये सीजन काफी खराब रहा. सिराज ने आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. सिराज ने आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा 31 छक्के खाए. सिराज से पहले आईपीएल के एक सीजन में किसी भी गेंदबाज ने इतने छक्के नहीं खाए थे.
एक सीजन में सर्वाधिक छक्के खाने का रिकॉर्ड
गेंदबाज छक्के सालमोहम्मद सिराज 31 2022वानिंदु हसरंगा 30 2022डव्रेन ब्रावो 29 2018युजवेंद्र चहल 28 2015
IPL 2022 में काफी खराब प्रदर्शन
आईपीएल में सिराज (Mohammed Siraj) आरसीबी की टीम का एक अहम हिस्सा हैं. उनके खतरनाक खेल को देखते हुए उन्हें आरसीबी टीम ने रिटेन किया है. सिराज ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15 मैचों में 10.08 की इकॉनोमी से रन खर्च कर सिर्फ 9 विकेट ही हासिल किए. सिराज (Mohammed Siraj) साल 2017 से आईपीएल का हिस्सा हैं, लेकिन उन्होंने इस सीजन से पहले कभी भी 10 से ज्यादा की इकॉनोमी रेट से रन खर्च नहीं किए थे.
टीम इंडिया का अहम हिस्सा
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भारत (Team India) के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं. 12 टेस्ट मैचों में 36 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, 4 वनडे मैचों में 5 विकेट और 4 टी20 मैचों में 4 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. साउथ अफ्रीका में भी उन्होंने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. अपनी प्रतिभा के दम पर इस खिलाड़ी ने सारी दुनिया में अपना डंका बजाया है.
Ram Temple Trust to seek SC’s title suit evidence for museum preservation
Using modern technology, the museum will showcase ancient remains alongside important events from the Treta era. The galleries…

