Sports

LSG vs SRH IPL 2022 KL rahul Kane Williamson captain sunrisers hyderabad vs lucknow super giants live score| LSG vs SRH Live: हैदराबाद ने जीता टॉस, विलियमसन ने किया पहले गेंदबाजी करने का फैसला



IPL 2022: LSG vs SRH मैच का लाइव स्कोर और लाइव कमेंट्री पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. 
नई दिल्ली: IPL 2022 के 12वें मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स और केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला हो रहा है. दोनों ही अपना पहला मैच हार चुकी हैं. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 
शानदार लय में है लखनऊ टीम 
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले मुकाबले में सीएसके टीम को 6 विकेट से मात दी थी. लखनऊ टीम की बल्लेबाजी बहुत ही मजबूत नजर आ रही है. उनके पास केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के रूप में धाकड़ ओपनर मौजूद हैं. मिडिल ऑर्डर में एविन लेविस जैसा विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद है, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकता है. लखनऊ ने आईपीएल 2022 में दो मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक में हार और एक मैच में जीत मिली है. 
पहला मैच हारी सनराइजर्स हैदराबाद 
सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2022 के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. आज के मैच में हैदराबाद के गेंदबाजों को दम दिखाना होगा. भुवनेश्वर कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी. पिछले मैच में हैदराबाद के लिए कोई भी गेंदबाज और बल्लेबाज कमाल का खेल नहीं दिखा पाया था. प्रियम गर्ग और राहुल त्रिपाठी को रन बनाने होंगे. कप्तान केन विलियमसन और निकोलस पूरन को बड़ी पारी खेलनी होगी.  
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 
सनराइजर्स हैदराबाद- केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक.
लखनऊ सुपर जायंट्स – केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, एविन लेविस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाई, रवि बिश्नोई, आवेश खान.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top