अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. देश का अनोखा सांप घर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में है. यहां पर सांप शाही ठाट-बाट के बीच रहते हैं. गर्मियों में कूलर की हवा खाते हैं और सर्दियों में हीटर का आनंद लेते हैं. यहां इन्हें खाने में मनपसंद चीजें जैसे छिपकली, कीड़े-मकोड़े, चिड़िया और चूहे दिए जाते हैं. यह सांप घर लखनऊ के चिड़ियाघर में ही बना हुआ है और इसे देखने के लिए आपको अलग से टिकट लेने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है. बड़ों के लिए 80 रुपए का टिकट और बच्चों के लिए 40 रुपए का टिकट लेकर आप इस सांप घर को देख सकते हैं.इस सांप घर में पूरे भारत में पाए जाने वाले विभिन्न प्रजातियों के सांप रखे गए हैं. यहां मुख्य रूप से भारतीय अजगर, कोबरा, मिट्टी में पाए जाने वाले सांप, पानी में पाए जाने वाले सांप, धारीदार सांप, वुल्फ स्नेक, घोड़ा पछाड़ सांप और कॉमन कुकरी स्नेक समेत सांपों की कई प्रजातियां हैं. ज्यादातर सांप 75 सेंटीमीटर से लंबे हैं, जिन्हें देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
इन दिनों ज्यादातर जगहों पर गर्मी की छुट्टी हो चुकी है. यही वजह है कि सांप घर में दर्शकों की अच्छी भीड़ उमड़ रही है. खासतौर पर बच्चे ज्यादा आ रहे हैं. बच्चों के लिए यह जगह बेहद खास है क्योंकि जिन सांपों को बच्चे किताबों में पढ़ते हैं उन्हें अपने सामने आकर बेहद करीब से देखते हैं और रोमांचित हो उठते हैं.
सांप घर में रखे गए सभी सांप जहरीले नहीं हैं. इन्हें तीन अलग-अलग जगहों पर रखा गया है. सांप घर हिरण बाड़े के ठीक सामने है. बदायूं से लखनऊ घूमने आए उमाकांत और पुष्पेंद्र ने बताया कि उन्होंने ऐसे सांप अपने गांव में देखे थे और अब राजधानी लखनऊ में देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. यह अनुभव बेहद रोचक रहा. जबकि बनारस से लखनऊ घूमने आईं रितिका ने बताया कि उन्होंने जिंदगी में कभी सांप देखे ही नहीं थे. इतने करीब से सांपों को देखकर उन्हें काफी अच्छा लगा..FIRST PUBLISHED : May 19, 2023, 12:26 IST
Source link
Unemployment slides to 4.7% in November, signals steady grip of job market recovery
Alongside the fall in unemployment, both the labour force participation rate and the worker population ratio showed an…

