मुरादाबाद: चलती कार में लगी भीषण आग, सवारों ने कूदकर बचाई जानमुरादाबाद में मझौला थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-दिल्ली हाईवे पर देर रात एक चलती कार में अचानक आग लग गई. कार रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने से गुजर रही थी कि देखते ही देखते यह आग का गोला बन गई. कार सवार लोग समय रहते बाहर कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. हादसे में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई. पुलिस के अनुसार कार कटघर क्षेत्र निवासी तारिक की बताई जा रही है.
आजमगढ़ पुलिस का धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर हटाओ अभियानआजमगढ़ में पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर शहर भर में लाउडस्पीकर हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान मस्जिदों पर ऐसे लाउडस्पीकर पाए गए जो ध्वनि मानक के विपरीत चल रहे थे. पुलिस ने मानक के उल्लंघन करने वाले सभी ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर कार्रवाई की और उन्हें नियंत्रित किया. प्रशासन का उद्देश्य है कि धार्मिक स्थलों पर आवाज का स्तर निर्धारित सीमा में रहे और आसपास के लोगों को असुविधा न हो.
लखनऊ जेल में बंद ठग अनुभव मित्तल ने हाईकोर्ट जज को धमकी भरा ईमेल भेजालखनऊ में 3700 करोड़ रुपए की ठगी के आरोपी अनुभव मित्तल ने जेल में रहते हुए बड़ा कारनामा किया. पेशी के दौरान पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अजय कुमार के मोबाइल से अनुभव ने हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के जस्टिस को धमकी भरा ईमेल भेजा. यह ईमेल महेंद्र नामक अन्य आरोपी की तरफ से भेजी गई लगाई गई थी. ईमेल ऑटोमैटिक 5 नवंबर को भेजी गई. सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग के नाम पर 7 लाख लोगों से ठगी के आरोपी अनुभव मित्तल पर 324 मामले दर्ज हैं. घटना के बाद गोसाईगंज थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू हुई है.
अलकायदा लिंक मामला: संदिग्ध आतंकी बिलाल खान के नेटवर्क की एटीएस कर रही जांच
लखनऊ में अलकायदा से जुड़े संदिग्ध आतंकी बिलाल खान के करीबियों से एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है. सहारनपुर निवासी बिलाल को 15 सितंबर को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था और वर्तमान में वह 4 नवंबर से 9 नवंबर तक कस्टडी रिमांड में है. जांच एजेंसी बिलाल के एक्यूआईएस (अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट) से संबंध, उसके बैंक खातों और नेटवर्क की गहन पड़ताल कर रही है. एटीएस के सूत्रों के अनुसार, कई संदिग्ध संपर्कों और वित्तीय लेनदेन पर निगरानी रखी जा रही है ताकि आतंकी नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके.
उड़ीसा में अखिलेश यादव का सघन चुनावी अभियान, सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा आज
बिहार दौरे के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज उड़ीसा की धरती पर पहुंचेंगे. वे नौपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी रमाकांत हाती के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे पार्टी की नीतियों और जनता से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे. उड़ीसा में सपा के प्रभारी सुनील सिंह साजन पहले से मोर्चा संभाले हुए हैं. अखिलेश यादव का यह दौरा सपा के राष्ट्रीय विस्तार और पूर्वी भारत में संगठन को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है.
अमरोहा में मछली कारोबारी पर हमला, बदमाश फरार
अमरोहा जिले के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के जाजरू गांव में कार सवार बदमाशों ने मछली कारोबारी पर हमला कर दिया. बदमाशों ने सड़क पर रोककर व्यापारी को तमंचे की बट से पीटा और मारपीट के बाद मौके से फरार हो गए. घायल व्यापारी ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है.
संतकबीरनगर में लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई, पुलिस ने चलाया अभियान
संतकबीरनगर जिले में ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाई. कोतवाली क्षेत्र के मगहर में अभियान चलाकर अवैध लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया और तेज आवाज में बज रहे लाउडस्पीकरों की ध्वनि कम कराई गई. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि धार्मिक स्थलों या आयोजनों में लाउडस्पीकरों का प्रयोग निर्धारित ध्वनि सीमा में ही किया जाए. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.
कुशीनगर: आज सीएम योगी आदित्यनाथ का संभावित दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कुशीनगर के दौरे पर आ सकते हैं. जानकारी के अनुसार, बिहार चुनाव से लौटते समय सीएम योगी अपराह्न 3:30 बजे कुशीनगर पहुंचेंगे. अपने दौरे के दौरान वह कुशीनगर बौद्ध भिक्षु संघ के अध्यक्ष भदंत ज्ञानेश्वर को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी निर्माणाधीन कृषि विश्वविद्यालय का निरीक्षण भी कर सकते हैं. प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
बांदा: 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायलबांदा जिले की जसपुरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने 3 अक्टूबर को एक युवक का अपहरण किया था, जिसे पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया था. इससे पहले आरोपी के तीन साथी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं. गिरफ्तार बदमाश के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.
वाराणसी: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तारवाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के लहरतारा इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो वांछित बदमाशों आसिफ और जिशान को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी बिजनौर के निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, दोनों बदमाश ज़हरखुराना, टप्पेबाजी और गोकशी जैसे कई गंभीर मामलों में वांछित थे. वे वाराणसी में ऑटो चलाने के बहाने महिलाओं को निशाना बनाते थे. ऑटो में बैठाकर उनसे टप्पेबाजी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे. मुठभेड़ में दोनों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार और अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि बदमाशों से पूछताछ जारी है और उनके नेटवर्क की जांच की जा रही है.
गाजियाबाद: सवा तीन करोड़ की पुरानी करंसी बरामदगी मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तारगाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में सवा तीन करोड़ रुपए की पुरानी करंसी मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. फरार चल रहे मुख्य आरोपी और गिरोह के सरगना अभिनव को तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी. अब तक कुल आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. यह मामला थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने गिरोह से बरामद पुरानी करंसी के स्रोत और नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है.
एटा: संदिग्ध हालात में पूर्व सभासद की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंकाएटा में उस समय सनसनी फैल गई जब पूर्व सभासद हामिद अली उर्फ़ पप्पू का शव रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. सुबह टहलने वालों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी. घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के रेलवे ट्रैक की बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया. मृतक हामिद अली भाजपा नेता कफील अहमद के भाई बताए जा रहे हैं. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. हालांकि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बुलंदशहर: ट्यूशन से लौट रहे नाबालिग छात्र पर दबंगों का हमलाबुलंदशहर के खुर्जा नगर क्षेत्र में ट्यूशन से घर लौट रहे नाबालिग छात्र चिराग के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. छात्र का आरोप है कि एक दर्जन से अधिक दबंग युवकों ने आरएसएस कैंप कार्यालय के पास उसे रोककर तमंचे की बट और लात-घूसों से हमला किया. चिराग खुर्जा से ट्यूशन पढ़कर अपने गांव नगला शेखू जा रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मामला खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के न्यू शिवपुरी इलाके का है.

