Uttar Pradesh

लखीमपुर-खीरी में कार के सामने अचानक सामने आया तेंदुआ, वीडियो वायरल, सड़क पर दहशत।

लखीमपुर खीरी में तेंदुआ की चहलकदमी से लोगों में दहशत

लखीमपुर खीरी जिले के तराई इलाके में तेंदुआ की चहलकदमी देखी जा रही है, जिससे लोग अपने खेतों की ओर नहीं जा पा रहे हैं। जिले में तेंदुआ के हमले से कई लोग घायल भी हो जा चुके हैं। बरसात के मौसम में जंगलों में पानी भर जाने के कारण तेंदुआ रिहायशी इलाकों में पहुंच गए हैं और गन्ने के खेतों में तेंदुआ ने ठिकाना बना लिया है।

इस कारण शाम होते ही खेतों से निकलकर सड़कों पर डालते हुए दिखाई देते हैं। बिजुआ के खाटू श्याम मंदिर के पास कार सवार लोग जा रहे थे जब अचानक सड़क पर टहलता दिखाई दिया। तेंदुआ को देखकर कार चालक डर गए और उन्होंने अपने कार के शीशे बंद कर लिए और फिर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है। इससे पहले भी कई बार बिजुआ क्षेत्र में चहल कदमी करते हुए तेंदुआ देखा गया है। यहां तेंदुआ के हमले से कई जानवर घायल भी हो जा चुके हैं।

कार की लाइट जैसे ही तेंदुआ पर पड़ी अचानक तेंदुआ उठा और गन्ने के खेत में चला गया। जहां एक और देश-विदेश से सैलानी दुधवा नेशनल पार्क पहुंचकर तेंदुआ व बाघों का दीदार करते हैं, तो वहीं दूसरी ओर जंगलों से निकले तेंदुआ व बाघों ने अपना ठिकाना गन्ने की खेतों में बना लिया है।

जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद उन्हें कैद किया जाता है और फिर उन्हें दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में छोड़ दिया जाता है।

You Missed

J&K police launch massive crackdown on SIM misuse by terror operatives
Top StoriesNov 9, 2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी संचालकों द्वारा एसआईएम का दुरुपयोग करने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की है।

श्रीनगर: शनिवार को काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने घाटी के तीन जिलों में विभिन्न स्थानों पर तलाशी लेने…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 9, 2025

यह सुपर वेजिटेबल रखता है आपकी आंखें, हड्डियां और दिल स्वस्थ, कुछ ही दिनों में दिखेंगे नतीजे, जानिए इसके फायदे

पालक: एक सुपर वेजिटेबल जो आपकी सेहत के लिए किसी खजाने से कम नहीं है पालक एक हरी…

Scroll to Top