Uttar Pradesh

लखीमपुर-खीरी में कार के सामने अचानक सामने आया तेंदुआ, वीडियो वायरल, सड़क पर दहशत।

लखीमपुर खीरी में तेंदुआ की चहलकदमी से लोगों में दहशत

लखीमपुर खीरी जिले के तराई इलाके में तेंदुआ की चहलकदमी देखी जा रही है, जिससे लोग अपने खेतों की ओर नहीं जा पा रहे हैं। जिले में तेंदुआ के हमले से कई लोग घायल भी हो जा चुके हैं। बरसात के मौसम में जंगलों में पानी भर जाने के कारण तेंदुआ रिहायशी इलाकों में पहुंच गए हैं और गन्ने के खेतों में तेंदुआ ने ठिकाना बना लिया है।

इस कारण शाम होते ही खेतों से निकलकर सड़कों पर डालते हुए दिखाई देते हैं। बिजुआ के खाटू श्याम मंदिर के पास कार सवार लोग जा रहे थे जब अचानक सड़क पर टहलता दिखाई दिया। तेंदुआ को देखकर कार चालक डर गए और उन्होंने अपने कार के शीशे बंद कर लिए और फिर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है। इससे पहले भी कई बार बिजुआ क्षेत्र में चहल कदमी करते हुए तेंदुआ देखा गया है। यहां तेंदुआ के हमले से कई जानवर घायल भी हो जा चुके हैं।

कार की लाइट जैसे ही तेंदुआ पर पड़ी अचानक तेंदुआ उठा और गन्ने के खेत में चला गया। जहां एक और देश-विदेश से सैलानी दुधवा नेशनल पार्क पहुंचकर तेंदुआ व बाघों का दीदार करते हैं, तो वहीं दूसरी ओर जंगलों से निकले तेंदुआ व बाघों ने अपना ठिकाना गन्ने की खेतों में बना लिया है।

जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद उन्हें कैद किया जाता है और फिर उन्हें दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में छोड़ दिया जाता है।

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

अब सीटी स्कैन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, जिम्स में हुई नई मशीनों की शुरुआत, अब जांच होगी समय पर और सस्ती

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोमवार को कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान…

Scroll to Top