हाइलाइट्सकांस्टेबल सूरज और रिंकू ने बढ़ाया पुलिस का मानमहिला को ढूढ़कर उसके पैसे किए वापसकुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के दो पुलिसकर्मियों ने ऐसा काम किया कि उनकी हर कोई तारीफ कर रहा है. जिले के हाटा कोतवाली में तैनात कांस्टेबल सुरजदेव सिंह और कांस्टेबल रिंकू प्रसाद के ईमानदारी की मिसाल दी जा रही है. दोनों पुलिसकर्मियों को हाटा नगर में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर तैनात किया गया था. जहां उन्होंने अपने कारनामे से लोगों का दिल जीत लिया है. दरअसल पुलिसकर्मियों ने एक महिला के गिरे हुए हजारों रुपए, महिला को ढूढ़कर वापस लौटाया है.
बताया गया कि रोजाना की तरह आज यानी मंगलवार को भी पुलिस के दोनों जवान बैंक के बाहर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे थे. इसी बीच बैंक के बाहर उन्हें प्लास्टिक का एक थैला मिला. सूरज और रिंकू ने थैले को उठाकर देखा तो उसमें 8500 रुपया और पासबुक रखा हुआ था. पासबुक पर सानू खातून निवासी पडरी का नाम दर्ज था. जिसके बाद पुलिस के जवानों ने बैंक के आस पास महिला को बहुत ढ़ूढने का प्रयास किया लेकिन महिला का कोई पता नहीं चला.
पुलिस के जवान पासबुक और पैसा लेकर बैंक गए तब पुलिस के जवान पासबुक लेकर बैंक में गए. वहां से उन्होंने महिला का फोन नंबर लेकर उससे कॉन्टैक्ट करने का प्रयास किया, लेकिन महिला का मोबाइल स्विच ऑफ आया. बैंक की ड्यूटी खत्म करने के बाद जब दोनों पुलिस कर्मी हाटा कोतवाली थाना पहुंचे तो वहां से संबंधित ग्राम प्रधान का मोबाइल नंबर पता किया. इसके बाद ग्राम प्रधान को फोन कर पासबुक में दर्ज महिला को थाने बुलवाया गया.
खुशी से गदगद हो गई महिलापुलिस वालों के बुलाने पर थाने पहुंची महिला को जब कांस्टेबल सूरज और रिंकू ने उसका खोया रुपया और पासबुक सौंपा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अपने पैसे वापस पाकर महिला के आंखों में आंसू आ गए. उसने पुलिस के दोनों जवानों को कई बार धन्यवाद दिया. सानू खातून ने बताया की उसके पति बाहर रहते हैं, उन्होंने ही खाते में रुपया भेजा था और उसके पास उतने ही रुपए थे. उसे बैंक से रुपये निकालकर राशन और घर का जरूरी सामान लेना था. पैसा गिर जाने की वजह से उसका घर चलना मुश्किल हो जाता. महिला ने कहा कि महीने भर कैसे गुजारा होता समझ में ही नहीं आ रहा था. अपने पैसे और पासबुक वापस पाकर खुशी से गदगद महिला ने कांस्टेबल सूरजदेव और रिंकू प्रसाद को खूब सारा आशीर्वाद दिया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, Kushinagar, Kushinagar news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 19:43 IST
Source link
Centre will draw up new conservation plan for Aravalli, says Environment Minister amid row over SC order
Following the controversy surrounding the recent Supreme Court order regarding the new definition of the Aravalli hills based…

