Uttar Pradesh

कुछ लोग बाउंड्री के पीछे… महाकुंभ में आग को लेकर नया खुलासा, गीता प्रेस को करोड़ों का नुकसान, 170 कॉटेज खाक

Last Updated:January 20, 2025, 02:49 ISTMahakumbh Fire Update: महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग पर करीब एक घंटे में पूरी तरह से काबू पा लिया गया. आग बुझाने में करीब 15-16 गाड़ियां लगाई गई थीं. आग फैलने के दौरान कई एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट भी हुआ.महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 19 में आग लगने से कई टेंट जलकर राख हो गए. (पीटीआई)महाकुंभ नगर. प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस शिविर में रविवार को लगी आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना के बारे में गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने आईएएनएस को बताया कि घटना में जानी नुकसान नहीं हुआ है.

गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने आईएएनएस से कहा, “यह आग हमारे यहां से नहीं लगी बल्कि बाउंड्री के पीछे कुछ लोग रह रहे हैं, वहीं से ही यह आग लगी है. आग की चिंगारी ने गीता प्रेस को अपनी चपेट में लिया, जो बाद में और भी भीषण हो गई. हालांकि, इस आग में जान की हानि नहीं हुई है, लेकिन माल जलकर राख हो गया है. हम सब सुरक्षित हैं.”

उन्होंने कहा, “170 कॉटेज थे, जो जलकर खाक हो गए हैं. इस आग की वजह से करोड़ों का नुकसान हुआ है. हालांकि, प्रशासन की टीम ने आग बुझाने में हमारी बहुत मदद की. तुरंत ही दमकल टीम आई और आग पर काबू पाया. मुख्यमंत्री योगी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश जारी किए. इसके अलावा पीएम मोदी ने हालात की जानकारी ली और प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. अब सोमवार से हम फिर से सेवा में लग जाएंगे और अपने विजन को आगे बढ़ाएंगे.”

कृष्ण कुमार खेमका ने कहा, “भगवान ने हमारी परीक्षा ली है और हम उस परीक्षा में पास होकर रहेंगे. हमारे यहां पूरी सावधानी के साथ काम हो रहा है. आज जो आग लगी थी, वह किचन तक पहुंच गई और उसके बाद सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ था. मगर सब सुरक्षित हैं.”

उन्होंने बताया, “यह घटना कुयोग से घटी है, अब इसमें किसका नाम लिया जाए कि घटना उसकी वजह से घटी है और किसकी जांच की जाएगी. हमारा कोई दुश्मन नहीं है. हमारे हौसले बुलंद हैं और प्रशासन की तरफ से मदद का भी आश्वासन दिया गया है. हमारा पूरा हौसला बना हुआ है और कल्पवास को पूरा करके ही रहेंगे.”

बता दें कि रविवार दोपहर बाद करीब चार बजे कुंभ क्षेत्र के सेक्टर-19 स्थित गीता प्रेस के शिविर में आग लग गई. आग की लपटें बढ़ने के बाद इसके आसपास के प्रयागवाल के 10 टेंट भी प्रभावित हुए. आग लगने के बाद तुरंत अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शाम पांच बजे तक आग पर काबू पा लिया.
Location :Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :January 20, 2025, 02:24 ISThomeuttar-pradeshकुछ लोग बाउंड्रूी के पीछे… महाकुंभ में आग को लेकर खुलासा, 170 कॉटेज जलकर खाक

Source link

You Missed

Trump, Xi meet in effort to resolve trade tensions sparked by US tariffs
WorldnewsOct 30, 2025

ट्रंप और शी की मुलाकात, अमेरिकी करों के कारण उत्पन्न व्यापार तनावों को दूर करने के प्रयास में

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को चीन के नेता शी जिनपिंग के साथ मुलाकात की, जो ट्रम्प…

India Slams Report Linking Pahalgam Attack to Myanmar at UN
Top StoriesOct 30, 2025

भारत ने यूएन में म्यांमार से जुड़े पाहलगाम हमले के संबंध में जारी रिपोर्ट पर निंदा की

संयुक्त राष्ट्र: भारत ने म्यांमार से शरणार्थियों के साथ होने वाले भयावह दबाव के बारे में एक संयुक्त…

Scroll to Top