World Cup 2023: पुणे में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस जीत के बाद अपने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत को शुरू में ही करारा झटका लगा जब अपना पहला ओवर डालते समय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टखना मुड़ने के बाद मैदान से बाहर चले गए.
रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या पर दिया बड़ा अपडेटटीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘हार्दिक पांड्या को थोड़ा दर्द है, वास्तव में कोई बड़ी बात नहीं है. हम देखेंगे कि कल सुबह वह कैसा प्रदर्शन करता है और फिर योजना बनाएंगे कि आगे कैसे आगे बढ़ना है. जाहिर तौर पर इस तरह की चोट के साथ हमें हर दिन आकलन करना होगा और जो भी आवश्यक होगा हम करेंगे. टीम में हर कोई दबाव से गुजर रहा है, फैंस बड़ी संख्या में आ रहे हैं.’ बता दें कि यह घटना नौवें ओवर की तीसरी गेंद की है, जब बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास का स्ट्रेट ड्राइव रोकने के प्रयास में हार्दिक पांड्या को टखने में चोट लगी.
बताया कितनी गंभीर है चोट
हार्दिक पांड्या को असहज महसूस हो रहा था और दाहिने टखने पर पट्टी बांधने के बाद वह उठे तो भी लड़खड़ाकर चल रहे थे. उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और उनकी जगह फील्डिंग के लिए सूर्यकुमार यादव उतरे. हार्दिक पांड्या का अधूरा ओवर विराट कोहली ने पूरा किया जिसे देखकर दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. कमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने पुष्टि की कि हार्दिक पांड्या बाकी मैच के लिये मैदान पर नहीं उतरेंगे. इसके कुछ देर बाद बीसीसीआई ने मेडिकल अपडेट में कहा ,‘हार्दिक पांड्या की चोट की समीक्षा की जा रही है. उन्हें स्कैन के लिए ले जाया जाएगा.’
Delhi court refuses to take cognisance of ED chargesheet against Gandhis in National Herald case
A Delhi court on Tuesday declined to take cognisance of the Enforcement Directorate’s (ED) money laundering charges against…

