Last Updated:August 24, 2025, 20:20 ISTगाजीपुर की मल्लू की दुकान है. यहां Kechoda A27 मोबाइल फोन मिलता है.जिसकी लंबाई मात्र 10 सेंटीमीटर है. जो माचिस की डिब्बी में भी आराम से समा जाएगा. इसकी कीमत सिर्फ 700–800 रुपये हैगाजीपुर शहर में झुन्नूलाल चौराहे के पास स्थित मल्लू की दुकान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. करीब 50 साल पुरानी यह दुकान अजब-गजब खिलौनों और इलेक्ट्रॉनिक टूल्स के लिए दूर-दूर तक मशहूर है. बच्चे हों या बड़े, हर किसी की जिज्ञासा इस दुकान पर आकर खत्म हो जाती है.
हाल ही में यहां एक ऐसा मोबाइल देखा गया. जिसने सबको चौंका दिया. नाम है Kechoda A27, और साइज सिर्फ़ 10 सेंटीमीटर है. इतना छोटा कि माचिस की डिब्बी में भी आराम से फिट हो जाए. कीमत मात्र 700से 800 रुपये और काम बिल्कुल एक असली फोन जैसा कॉलिंग, मैसेजिंग सबकुछ! यही वजह है कि इसे लोग “चिल्लर मोबाइल” या सीक्रेट फोन भी कहते हैं. इस दुकान के मालिक और स्थानीय लोग कहते हैं कि अक्सर खुफिया विभाग और पुलिस वाले इस मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं.
गाजीपुर की अजब गजब टूल्स की दुकान है मल्लू की दुकानमल्लू की दुकान की खासियत सिर्फ यही नहीं है. यहां आपको ऐसे-ऐसे पुराने खिलौने मिल जाएंगे. जिन्हें देखकर लोग अपने बचपन की यादों में खो जाते हैं. लकड़ी के पुराने खिलौनों से लेकर बैटरी से चलने वाले अनोखे गैजेट्स तक, सबकुछ यहां सहेजकर रखा गया है. मल्लू की दुकान गाजीपुर का अजब-गजब खजाना है. जो चीज कहीं न मिले. वह यहां जरूर मिल जाएगी.आज जब बड़े-बड़े मॉल्स और ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना है, तब भी यह छोटी-सी दुकान अपनी अलग पहचान बनाए हुए है. इस दुकान का सबसे नया आकर्षण—माचिस के डिब्बे जितना छोटा मोबाइल—लोगों को खूब लुभा रहा है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Ghazipur,Uttar PradeshFirst Published :August 24, 2025, 20:20 ISThomeuttar-pradeshखिलौना समझकर उठाया, निकला असली मोबाइल, माचिस की डिब्बी में भी फिट