Uttar Pradesh

कानपुर को स्मार्ट सिटी योजना के तहत 80 करोड़ का तोहफा, चुन्नीगंज में बना अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर तैयार

Last Updated:August 24, 2025, 18:45 ISTKanpur news : कानपुर मंडल के कमिश्नर विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि यह कंवेंशन सेंटर पूरी तरह बनकर तैयार है और अब बस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लोकार्पण का इंतजार है.उन्होंने कहा कि अगले एक माह में कानपुर की …और पढ़ेंऔद्योगिक नगरी कानपुर को स्मार्ट सिटी योजना के तहत अब एक बड़ा तोहफा मिल गया है. शहर के चुन्नीगंज चौराहे पर करीब 80 करोड़ रुपये की लागत से बना अत्याधुनिक कंवेंशन सेंटर तैयार हो गया है.दूर से ही कमल की आकृति वाला यह भव्य भवन शहर की पहचान बनने जा रहा है. इस कन्वेंशन सेंटर के बन जाने के बाद अब कानपुर के उद्यमियों को अपने उत्पादों की प्रदर्शनी करने के लिए लखनऊ नोएडा दिल्ली के कन्वेंशन सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि अब यहीं पर बड़ी से बड़ी प्रदर्शनियां लगाकर व्यापार को बढ़ा सकेंगे .

कानपुर मंडल के कमिश्नर विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि यह कंवेंशन सेंटर पूरी तरह बनकर तैयार है और अब बस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लोकार्पण का इंतजार है.उन्होंने कहा कि अगले एक माह में कानपुर की 50 लाख से अधिक आबादी को यह भव्य तोहफा मिलने वाला है.

 व्यापार, उद्योग और चिकित्सा जगत के लिए बनेगा हब
काफी समय से शहर के व्यापारी, उद्यमी और चिकित्सक यह मांग कर रहे थे कि कानपुर में ऐसा आधुनिक कंवेंशन सेंटर होना चाहिए जहां बड़े आयोजन किए जा सकें.अब तक बड़े आयोजन करने के लिए दिल्ली, मुंबई या लखनऊ का रुख करना पड़ता था.इस सेंटर के शुरू हो जाने के बाद लेदर, टेक्सटाइल, सैडलरी और अन्य उद्योगों से जुड़े मेले, प्रदर्शनी और कार्यशालाएं यहीं आयोजित हो सकेंगी.इससे न सिर्फ कानपुर के कारोबारियों को सहूलियत मिलेगी बल्कि बाहर से भी व्यापारी यहां आकर आयोजन करेंगे और शहर को नए कारोबारी अवसर मिलेंगे.

बड़े आयोजन के लिए अत्याधुनिक सुविधाएंकमिश्नर विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि इस कंवेंशन सेंटर में एक साथ 500 से 600 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.इसमें बड़े स्तर पर कार्यशालाएं और कांफ्रेंस आयोजित हो सकेंगी. यहां 250 चौपहिया और 300 से अधिक दोपहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा होगी.पूरे वर्ष यहां कार्यक्रम होते रहें, इसके लिए कैलेंडर भी बनाया जाएगा.उम्मीद है कि इस सेंटर के जरिए सालाना हजारों करोड़ का कारोबार कानपुर को मिलेगा.

 खूबियों से भरा है कंवेंशन सेंटर12 हजार वर्ग फुट का विशाल सभागार।* 16 हजार वर्ग फुट का प्रदर्शनी कक्ष।* 8000 वर्ग फुट में फूड कोर्ट।* आठ व्यावसायिक दुकानें और रेस्टोरेंट।* छह अतिथि कमरे और दो सुइट कमरे।* 100 लोगों की क्षमता वाले तीन छोटे कक्ष।* 300 लोगों के बैठने वाला सम्मेलन कक्ष।* 68 वाहनों के लिए कवर्ड पार्किंग एरियान्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :August 24, 2025, 18:45 ISThomeuttar-pradeshस्मार्ट सिटी योजना के तहत 80 करोड़ का तोहफा, चुन्नीगंज में बना कन्वेंशन सेंटर

Source link

You Missed

Air India urges Centre to seek access to airspace over China's Xinjiang as Pak blockade drains finances
Israel hits Hamas 'terrorist targets' in Gaza in latest ceasefire violation
WorldnewsNov 20, 2025

इज़राइल ने गाजा में हामास के ‘आतंकवादी लक्ष्यों’ पर हमला किया है, जो हाल के शांति समझौते का उल्लंघन है

नई दिल्ली, 19 नवंबर 2025। इजराइल की सेना ने कहा है कि वह गाजा स्ट्रिप में हामास आतंकवादी…

Scroll to Top