Last Updated:August 14, 2025, 08:03 ISTGautam Buddha Nagar News: अभियुक्त संजय कुमार के खिलाफ थाना सेक्टर-113 में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. फिलहाल पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी इस…और पढ़ेंगौतमबुद्ध नगर में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाईगौतमबुद्ध नगरः उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिले में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन और जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीमें क्षेत्र में सक्रिय है.
इसी क्रम में 13 अगस्त 2025 को आबकारी विभाग और थाना सेक्टर-113 पुलिस की संयुक्त टीम ने शरमाना चाट/कब्रिस्तान के पास छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से 48 पव्वे देशी मसाला शराब (ब्रांड केटरीना) बरामद की जो उत्तर प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य थी, लेकिन अभियुक्त इसे अवैध तरीके से बेच रहा था. पुलिस ने मौके से अभियुक्त संजय कुमार पुत्र बबलू सरकार को गिरफ्तार कर लिया.
अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई प्रदेश सरकार की उस नीति का हिस्सा है, जिसके तहत अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे है. अवैध शराब न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि यह जनस्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा बनती है. कई मामलों में जहरीली शराब पीने से लोगों की जान तक जा चुकी है.
अभियुक्त संजय कुमार के खिलाफ थाना सेक्टर-113 में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. फिलहाल पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी इस शराब को कहां से लाया और इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है.
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और अवैध शराब बेचने या परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे. साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध शराब की बिक्री की जानकारी तुरंत पुलिस या आबकारी विभाग को दें.Manish Raiकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 6 साल से ज्यादा का अन…और पढ़ेंकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 6 साल से ज्यादा का अन… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :August 14, 2025, 08:03 ISThomeuttar-pradeshकैटरीना ब्रांड के 48 देसी पव्वे लेकर निकला था धंधा चमकाने, तभी पहुंच गई पुलिस