Uttar Pradesh

झांसी में शुरू होगा हेरिटेज वॉक, जेडीए ने शुरू की तैयारी, यहां जानें रूट  



शाश्वत सिंह/झांसी. झांसी आने वाले पर्यटकों को इस शहर के पराक्रम और शौर्य से अवगत कराने के लिए अब एक नया प्रयोग शुरू होने जा रहा है. झांसी का पूरा महानगर ऐतिहासिक इमारतों से घिरा हुआ है. प्राचीन दुर्ग से लेकर रानी महल तक ऐसी कई जगह है जो रानी लक्ष्मीबाई से जुड़ी हुई हैं. इन सभी से पर्यटकों को अवगत कराने के लिए झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा एक अनूठा प्रयोग किया जा रहा है.

जेडीए हेरिटेज वॉक शुरू करने जा रहा है. झलकारी बाई प्रतिमा के पास से दुर्गा होते हुए मिनर्वा चौराहा तक की ढाई किलोमीटर सड़क को हेरिटेज स्वरूप देने का निर्णय लिया गया है. इस रोड पर दुर्गा के साथ ही राजकीय संग्रहालय और रानी महल भी हैं. इस रोड पर चार बड़े और खूबसूरत पार्क भी हैं. इनमें सबसे बड़ा पार्क जनरल बिपिन रावत पार्क है. सड़क के दोनों तरफ लकड़ी का फर्नीचर, आकर्षक लाइटिंग, पाथवे जैसी चीजें लगाई जाएंगी. इस मार्ग पर जो ठेले लगाए जाएंगे वह भी एक रंग के होंगे. इनके खड़े होने की जगह भी तय होगी.

जल्द शुरू होगा कामझांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आलोक यादव ने बताया कि झांसी की सबसे ऐतिहासिक सड़क को हेरिटेज स्वरूप देने का निर्णय लिया गया है. ड्राफ्ट डीपीआर बनाई गई है. जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा. इस रास्ते पर एक सेना का टैंक भी रखा जायेगा. यहां आने वाले सैलानी टैंक के साथ सेल्फी भी ले सकेंगे.
.Tags: Jhansi news, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 21:11 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshOct 29, 2025

सहारनपुर में शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं ये 5 मार्केट, सस्ते दामों में मिलेगा हर आइटम।

सहारनपुर में शॉपिंग के लिए बेस्ट 5 मार्केट, सस्ते दामों में मिलेगा हर सामान सहारनपुर शहर में महिलाओं…

Sai Trust Invites Governor, Dy CM Pawan Kalyan For Centenary Celebrations
Top StoriesOct 29, 2025

साई ट्रस्ट ने गवर्नर और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को शताब्दी समारोहों के लिए आमंत्रित किया है

विजयवाड़ा: स्वामी श्री सत्य साई बाबा के आगामी शताब्दी जन्मोत्सव के अवसर पर, श्री सत्य साई सेंट्रल ट्रस्ट…

Scroll to Top