Last Updated:May 11, 2025, 11:48 ISTJaunpur News Hindi: जौनपुर में बाबा केरारवीर मंदिर में भारतीय सेना के जवानों की सुरक्षा और विजय के लिए विशेष यज्ञ का आयोजन हुआ. पंडित निशिकांत द्विवेदी ने यज्ञ की अगुवाई की.X
jaunpur newsहाइलाइट्सभारतीय सेना की सुरक्षा के लिए विशेष यज्ञ आयोजित.पंडित निशिकांत द्विवेदी ने यज्ञ की अगुवाई की.सैनिकों की कुशलता और विजय के लिए प्रार्थना की गई.जौनपुर: भारतीय सेना के जवानों की सुरक्षा और देश की विजय के लिए बाबा केरारवीर मंदिर में एक विशेष यज्ञ आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम धार्मिक श्रद्धा और देशभक्ति का अद्वितीय उदाहरण बना.
भारतीय सेना की सुरक्षा की प्रार्थना कीइस विशेष यज्ञ का नेतृत्व पंडित निशिकांत द्विवेदी ने किया. मंत्रोच्चार और वैदिक परंपरा के अनुसार अग्निकुंड में आहुति दी गई. यज्ञ का मुख्य उद्देश्य वीर जवानों की कुशलता, मनोबल और सीमा सुरक्षा को मजबूत बनाना था. इस मौके पर महादेव सेना के अध्यक्ष विमल सिंह ने अग्नि कुंड में विशेष आहुति दी और बाबा महादेव तथा मां जगदम्बा से भारतीय सेना की सुरक्षा और विजय की प्रार्थना की.
हमारे जवान कठिन से कठिन परिस्थितियों में डटे रहतेसंगठन के सचिव मनीष सेठ ने भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि हमारे जवान कठिन से कठिन परिस्थितियों में डटे रहते हैं और हमें सुरक्षित जीवन जीने का अवसर देते हैं. उन्होंने कहा कि इस यज्ञ के माध्यम से हम अपनी श्रद्धा और कृतज्ञता प्रकट कर रहे हैं.
यज्ञ में सक्रिय भागीदारी कीकार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण लोग शामिल थे जिन्होंने यज्ञ में भाग लिया और आहुति दी. जिलाध्यक्ष हरेराम केसरवानी की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही. इसके अलावा, शीतल साहू, स्वराम शर्मा, परविंदर चौहान, मनीष राय, विष्णु ठठेरा और अभिषेक गोस्वामी ने भी यज्ञ में सक्रिय भागीदारी की.
संजय सोनी, संजय जायसवाल, ओ पी सिंह, जय प्रकाश सिंह, बबलू मोदनवाल, देवेंद्र सिंह और आलोक सेठ जैसे प्रमुख समाजसेवियों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने इस आयोजन को और गरिमामयी बना दिया.
धार्मिक आस्था का प्रतीक थासमापन पर सभी ने सैनिकों के लिए सामूहिक प्रार्थना की और उनके उत्तम स्वास्थ्य, उत्साह एवं सफलता की कामना की. यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक था, बल्कि देश के प्रति नागरिकों के भावनात्मक जुड़ाव और कर्तव्यबोध का भी उदाहरण बना.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Jaunpur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshदेश के सैनिको की सुरक्षा के लिए विशेष यज्ञ, बाबा केरारवीर मंदिर में किया आयोजन