Sports

इस तूफानी ओपनर पर करियर खत्म होने का खतरा, रोहित शर्मा से भी विस्फोटक है बैटिंग!



नई दिल्ली: टीम इंडिया (India) इस समय दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे पर है, जहां तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टेस्ट सीरीज (Test Series) के बाद भारत (India) को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज (ODI Series) के मैच 19, 21 और 23 जनवरी को खेले जाएंगे. वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (India) का ऐलान हो गया है. सेलेक्टर्स ने अपने एक फैसले से एक बार फिर हर किसी को हैरान कर दिया. टीम इंडिया (India) के एक खिलाड़ी के साथ बड़ा धोखा हुआ है. एक सीरीज के बाद ही सेलेक्टर्स ने उस खिलाड़ी को दूध में से मक्खी की तरह निकाल बाहर फेंका.  
सेलेक्टर्स इस खिलाड़ी को लगातार नजरअंदाज कर रहे
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के कारण वनडे सीरीज से भी बाहर हैं, ऐसे में उम्मीद थी कि एक खिलाड़ी को सेलेक्टर्स जरूर मौका देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सेलेक्टर्स ने जिस बल्लेबाज को नजरअंदाज किया है, वह रोहित शर्मा से भी तूफानी बैटिंग में माहिर है. सेलेक्टर्स इस खिलाड़ी को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर पृथ्वी शॉ हैं.
इस घातक ओपनर पर करियर खत्म होने का खतरा
सेलेक्टर्स पृथ्वी शॉ जैसे धाकड़ ओपनर को लगातार इग्नोर करते आ रहे हैं. पृथ्वी शॉ मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक युवा बल्लेबाजों में से एक हैं. पृथ्वी शॉ को सेलेक्टर्स लगातार बाहर रख रहे हैं. आने वाले दिनों में टीम इंडिया (Team India) को एक नए ओपनिंग बल्लेबाज की जरूरत होगी. ये जिम्मा युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ संभाल सकते हैं. शॉ के बल्ले ने घरेलू और आईपीएल में जो सनसनी फैलाई है उसकी गूंज पूरी दुनिया ने सुनी है. सिर्फ 22 साल का ये बल्लेबाज टीम इंडिया का भविष्य है. उनकी बल्लेबाजी ने हर किसी का दिल जीता है.
सचिन-सहवाग का कॉम्बो
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की झलक देखने को मिलती है. पृथ्वी शॉ की बैटिंग के अंदाज में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का कॉम्बो देखने को मिला है. सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग भी शुरुआत के ओवरों से तहलका मचाते थे और जमकर रन लूटते थे. बता दें कि भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री कह चुके हैं कि पृथ्वी शॉ में सहवाग, सचिन और लारा की झलक दिखती है. 21 साल के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ आक्रामक बल्लेबाज हैं. पृथ्वी बिना किसी डर के जमकर रन लूटते हैं. पृथ्वी शॉ को ज्यादा से ज्यादा मौके मिले तो वह दुनिया के किसी भी कोने में रन बना सकते हैं. 
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
3 मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज
1. पहला वनडे इंटरनेशनल मैच –  19 जनवरी 2022 – पार्ल – दोपहर 2 बजे
2. दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच –  21 जनवरी 2022 – पार्ल – दोपहर 2 बजे
3. तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच – 23 जनवरी 2022 – केपटाउन – दोपहर 2 बजे  
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: 
केएल राहुल (KL Rahul) (कप्तान), शिखर धवन (Shikhar Dhawan) , ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), विराट कोहली (Virat Kohli) , सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) (विकेटकीपर), ईशान किशन (Ishan Kishan) (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) , आर अश्विन (R Ashwin), वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) , दीपक चाहर (Deepak Chahar), प्रसिद्ध कृष्ण (Prasidh Krishna), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj).   



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

उत्तर प्रदेश की मौसम स्थिति आज: कोहरे के आगोश में डूबने वाला है यूपी, तेजी से गिरेगा तापमान, आने वाली है भयंकर ठंड, आ गया नया अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का रूख बदलने वाला है. धूप की किरणें अब धीमी पड़ रही हैं और…

Scroll to Top