IPL 2025 के बीच में एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एक बड़ा तोहफा दिया है. इस खबर के सुनते ही हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो सकता है. भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मार्च 2025 के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है.
श्रेयस अय्यर को ICC ने दिया खास तोहफा
श्रेयस अय्यर ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था. श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और जैकब डफी को पछाड़कर ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता है. श्रेयस अय्यर ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी के 5 मैचों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए थे. श्रेयस अय्यर के बल्ले से इस दौरान 2 अर्धशतक निकले हैं.
श्रेयस अय्यर ने जितवाई चैंपियंस ट्रॉफी
श्रेयस अय्यर के योगदान ने भारत को 2013 के बाद पहली बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में बड़ा रोल निभाया है. श्रेयस अय्यर फरवरी 2025 में शुभमन गिल के बाद इस साल पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. पिछले साल BCCI के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने के बाद श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार वापसी की. तीन मैचों में दो अर्धशतक बनाने के बाद वह चैंपियंस ट्रॉफी में आत्मविश्वास से लबरेज होकर उतरे.
फॉर्म में हैं श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर मौजूदा समय में IPL 2025 में खेल रहे हैं और पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. IPL 2025 के 5 मैचों में श्रेयस अय्यर 83.33 की औसत से 250 रन बना चुके हैं. श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट में फिर से शामिल किए जाने की उम्मीद है. श्रेयस अय्यर ने 2024-25 सीजन में रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया था.
Over 73.73 lakh names deleted as Gujarat publishes draft electoral rolls after SIR
AHMEDABAD: Gujarat’s Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls has reached a decisive milestone with the publication of…

