IPL 2025 Final Shreyas Iyer heart was broken after losing to RCB in final gave this statement with moist eyes | IPL 2025 Final: ‘ईमानदारी से कहूं तो…’, फाइनल में हार के टूटा श्रेयस अय्यर का दिल, नम आंखों से कही ये बात

admin

IPL 2025 Final Shreyas Iyer heart was broken after losing to RCB in final gave this statement with moist eyes | IPL 2025 Final: 'ईमानदारी से कहूं तो...', फाइनल में हार के टूटा श्रेयस अय्यर का दिल, नम आंखों से कही ये बात



IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. उसे आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में 6 रन से शिकस्त मिली. इस हार ने पहली बार ट्रॉफी जीतने का सपना भी तोड़ दिया. लीग राउइंड के बाद अंक तालिका में पहले स्थान पर रहने वाली पंजाब की टीम आखिरी बाधा को पार नहीं कर पाई. इस हार ने कप्तान श्रेयस अय्यर का दिल तोड़ दिया.
अय्यर ने क्या कहा?
अय्यर ने मैच के बाद इस बात को स्वीकार किया कि वह काफी निराश हैं. उन्होंने कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो निराश हूं. जिस तरह से हमारे खिलाड़ी यहां तक पहुंचे, इसका श्रेय सहयोगी स्टाफ, मालिकों और इस खेल में भाग लेने वाले अन्य सभी लोगों को जाता है. पिछले मैच को देखते हुए मुझे व्यक्तिगत रूप से लगा कि 200 का स्कोर बराबर था.”
ये भी पढ़ें: Video: विराट का इंतजार खत्म…जीत से पहले ही बहने लगे थे आंसू, क्रिस गेल और डिविलियर्स के साथ यूं किया सेलिब्रेट
क्रुणाल पांड्या की तारीफ
अय्यर ने क्रुणाल पांड्या की तारीफ की. आरसीबी के इस ऑलराउंडर ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्हें फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अय्यर ने कहा, ”आरसीबी ने शानदार गेंदबाजी की. खासकर क्रुणाल ने, उनके पास काफी अनुभव है. मेरा मानना ​​है कि यही टर्निंग पॉइंट था.”
ये भी पढ़ें: रोते हुए अनुष्का शर्मा से लिपट गए विराट कोहली, कैमरे में कैद हुआ लाइफटाइम मोमेंट, आग की तरह फैला वीडियो
अगले साल ट्रॉफी जीतनी है: अय्यर
अय्यर ने अपनी टीम की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, ”मुझे इस टीम में शामिल हर व्यक्ति पर गर्व है. कई युवा खिलाड़ी हैं जो अपना पहला सीजन खेल रहे हैं, उन्होंने काफी निडरता दिखाई है. हम उनके बिना यहां नहीं होते, उन्हें बधाई. हमें यहां रहना है और अगले साल ट्रॉफी जीतनी है. जिस तरह से हमने हर किसी के सामने यह कहते हुए प्रदर्शन किया कि हम यह गेम जीत सकते हैं.उम्मीद है कि हम अगले सीजन में यहां रहेंगे और अच्छा क्रिकेट खेलेंगे.”



Source link