Sports

IPL 2023 के बीच में CSK के लिए आई बेहद बुरी खबर, ये सबसे बड़ा मैच विनर हुआ बाहर



IPL 2023 News: चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फिट हैं, लेकिन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स एक और सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे. स्टोक्स IPL में चेन्नई की तरफ से पहले दो मैच खेले थे, लेकिन इसके बाद वह पांव की चोट के कारण अगले चार मैचों में नहीं खेल पाए. फ्लेमिंग ने चेन्नई की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट से जीत के बाद कहा, ‘बेन स्टोक्स चोटिल हो गए हैं और वह अभी एक सप्ताह तक बाहर रहेंगे. उनकी चोट गंभीर नहीं है और वह वापसी के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा है.’कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
IPL 2023 के बीच में CSK के लिए आई बेहद बुरी खबर
स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी अपनी चोट से अच्छी तरह से निपट रहे हैं और उनको लेकर किसी तरह की चिंता नहीं है. उन्होंने कहा, ‘धोनी पूरी तरह ठीक है. वह अपनी चोट से अच्छी तरह से निपट रहे हैं. वह खेलने के लिए उपलब्ध हैं. उन्होंने हमेशा टीम को सर्वोपरि रखा है. अगर उनको लगता है कि वह चोट के कारण योगदान नहीं दे पाएंगे तो वह खुद ही बाहर हो जाएंगे. धोनी को लेकर किसी तरह की चिंता नहीं है.’ स्टीफन फ्लेमिंग ने इसके साथ ही कहा कि धोनी विकेट के पीछे जिस तरह की भूमिका निभाते हैं, उसके लिए उन्हें उतना श्रेय नहीं मिलता जितना मिलना चाहिए.
ये सबसे बड़ा मैच विनर हुआ बाहर 
स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, ‘उनके पास नेचुरल टैलेंट है और वह विकेट के पीछे जो भूमिका निभाते हैं, उसके लिए उन्हें पर्याप्त श्रेय नहीं मिलता है.’ इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ब्रायन लारा ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को बीच के ओवरों में अपने शॉट चयन पर ध्यान देना होगा. ब्रायन लारा ने कहा, ‘हमने मैच के बीच में इस पर चर्चा की थी. विकेट थोड़ा धीमा था और स्पिन ले रहा था और इस पर बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल था. बीच के इन ओवरों में शॉट का चयन भिन्न हो सकता था, लेकिन हमें अब इससे आगे बढ़ना होगा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top